वन अधिकारी की मौत का कारण बजरी का अवैध खनन, राजनेता अधिकारी और पुलिस की मिलीभगत जयपुर 25 फरवरी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत...
जयपुर 25 फरवरी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार में बैठ बड़े राजनेताओं पुलिस खान विभाग की मिली भगत से हो रहीं बाजरी के अवैध खनन ने एक क्षेत्रीय वन अधिकारी की जान ले ली, मारवाड़ पाली में क्षेत्रीय वन अधिकारी किशोर कुमार अपनी बाइक पर वनरक्षक विष्णु कुमार मीणा के साथ जा रहे थे तब बजरी से भरे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिसमें वन अधिकारी किशोर कुमार की मौत हो गई, वहां वनरक्षक विष्णु कुमार मीणा की हालत गंभीर बनी हुई है, पूरे राजस्थान में 100 करोड़ से ज्यादा की बजरी अवैध रूप से भाजपा सरकार की मेहरबानी से बजरी माफिया निकल रहे हैं, इस वक्त पूरे राजस्थान में बजरी की खाने बंद पड़ी है सरकार के मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा खुद कह चुके हैं अकेले बीसलपुर डैम से 7 करोड रुपए की बजरी रोजाना अवैध रूप से निकल जा रही है इसमें सरकार के राजनेता और बड़े अधिकारियों की मिली भगत से काम हो रहा है प्रदेश में अवैध बजरी खनन के कारण माफिया पनप रहे हैं चारों तरफ गुंडागर्दी और समूह बनाकर गुंडागर्दी करने वाले लोग पुलिस और राजनेताओं की मदद से 100 करोड रुपए से अधिक की बजरी का रोजाना प्रदेश में अवैध खनन कर रहे हैं कहीं ना कहीं बजरी माफिया कभी अधिकारियों को मौत के घाट उतारते हैं कभी जो पुलिस उन्हें रोकने जाती है उन पर हमला होता है कभी आम नागरिकों को खुलेआम हमला करके डराया जाता है इन सबके लिए राज्य की भाजपा सरकार जिम्मेदार है, वन अधिकारी किशोर कुमार की हत्या के लिए राज्य की भाजपा सरकार जिम्मेदार है, भाजपा सरकार को अवैध कानून और अवैध बजरी को लेकर स्पष्टीकरण देना चाहिए अन्यथा प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो जाएगी!
COMMENTS