जयपुर। बेटरमेन्ट लेवी की राशि हेतु प्रस्तुत पोस्ट डेटेड चैक के अनादरित (Bouns) होने पर अब जेडीए ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है...
जयपुर। बेटरमेन्ट लेवी की राशि हेतु प्रस्तुत पोस्ट डेटेड चैक के अनादरित (Bouns) होने पर अब जेडीए ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। इसको चलते JDA में पिछले दिनों एक बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें निर्णय लिया गया कि चेक बाउंस होने वाले बिल्डरों को अंतिम 7 दिन का नोटिस दिया जाए। जिसमें संबंधित विकासकर्ताओं को मूल चैक राशि मय ब्याज सहित 07 दिवस में जमा कराने के निर्देश जारी किए गए हैं। 07 दिवस पश्चात राशि जमा नहीं कराने पर विकासकर्ता के प्रोजेक्ट के मानचित्र निरस्त कर, भूखण्ड को सीज करने की कार्यवाही अमल में लाई जावेगी एवं विकासकर्ता को जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर में ब्लैक लिस्ट किया जायेंगा। दरअसल बिल्डर/डवलपर को नक्शा पास करने के दौरान बेटरमेंट लेवी जमा करनी होती है, जिसके लिए बिल्डर और डवलपरों द्वारा एडवांस चेक दिया गया था जो बाउंस हो गया।
संबंधित विकासकर्ताओं की सूची निम्नानुसार है:-
1. श्री विभिषेक सिंह, पार्टनर, मैसर्स डंजी डवलपर्स ।
2. श्री योगेश धानुका, बहैसियत निदेशक, मेरार्स धानुका रियल्टी लि. द सोलिटेयर। 3. श्री ओमप्रकाश डंगायच, निदेशक, फॉर ओमप्रकाश स्टोक ब्रोक्ररर्स प्रा.लि. ।
4. श्री दुर्गाप्रसाद अग्रवाल एवं श्री नागरमल अग्रवाल, निदेशक, मोजिका रियल एस्टेट एण्ड मि डवलपर्स प्रा. लि।
5. श्री राजकुमार जाट, निदेशक, उदय रेजीडेन्सी प्रा.लि. ।
6. श्री स्वप्लिन स्वामी, निदेशक, मैसर्स बासकोवाला मिनरल्स प्रा.लि. ।
7. अधिकृत निदेशक, समन्वय विल्डहोम प्रा. लि.।
8. श्री निर्मल कुमार केड़िया, केडिया रियल स्टेट (एल.एल.पी.)।
9. अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता, मैसर्स एस.एस.डी. बिल्डटेक।
10. श्री कृष्ण कुमार शर्मा पुत्र श्री रामस्वरूप शर्मा, जरिये पंजीकृत मुख्यतयारआम, क्षीर डवलपर्स एल.एल.पी.
11. श्री श्याम लाल यादव पुत्र श्री भोहरी लाल यादव।
12. मैसर्स पर्ल प्रेमिसेज एल.एल.पी.।
13. नेचर होम बिल्डर्स एण्ड डवलपर्स, निदेशक, श्री राकेश जुनेजा।
14. श्रीमती शोभा कटवानी पत्नी श्री उत्तम चन्द ।
15. श्री विनय बौरडिया, निदेशक, मेसर्स चौरडिया बिल्डकॉन प्रा.लि.।
16. श्री अमित कोटेचा अधिकृत साझेदार रिद्धि-सिद्धि प्राईम रियल्टी एलएलपी।
17. श्री सुभाष अग्रवाल, निदेशक, गोविन्द कृपा इन्फ्राटेक प्रा. लि. ।
18. मैसर्स सन्तुष्टि हाउसिंग एल. एल. पी.. जरिये अधिकृत साझेदार, श्री ललित मेघनानी
COMMENTS