मातृ भाषा दिवस के मौके पर देश की राजधानी स्थित जामिया मिलाया इस्लामिया यूनिवर्सिटी दिल्ली में राजस्थानी म्यूजिक फेस्टिवल का आयोज...
मातृ भाषा दिवस के मौके पर देश की राजधानी स्थित जामिया मिलाया इस्लामिया यूनिवर्सिटी दिल्ली में राजस्थानी म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन किया गया जिसमें राजस्थान के कलाकारों और छात्रों ने शानदार प्रस्तुति दी।
चलकोई फाउंडेशन और राजस्थान कल्चरल सोसायटी के संयुक्त तत्वधान में आयोजित इस म्यूजिक फेस्टिवल का मुख्य आकर्षण पद्मश्री उस्ताद लाखा खान रहे जिनकी मीठी सारंगी की आवाज पर पूरा यूनिवर्सिटी कैंपस झूम उठा। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर मजहर आशिफ ने विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया साथ ही यूनिवर्सिटी के रजिस्टार सहित फैकल्टी मेंबर भी उपस्थित रहे।
इस म्यूजिक फेस्टिवल में बतौर मुख्य वक्ता इतिहासविद राजवीर सिंह चलकोई को शामिल होना था लेकिन किन्हीं कारणों से उनके प्रतिनिधि ने पत्र वाचन कर छात्रों को उनका संदेश सुनाया। यह पहली बार है जब जामिया मीलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में राजस्थानी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए इस तरह का प्रयास किया गया हो।
COMMENTS