जयपुर, 10 अप्रैल। साबू सोडियम क्लोरो लि. की ओर से होटल रिसोर्ट ऑन-ऑफ लाइन बुकिंग करने वाली ओयो कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी करने की ...
जयपुर, 10 अप्रैल। साबू सोडियम क्लोरो लि. की ओर से होटल रिसोर्ट ऑन-ऑफ लाइन बुकिंग करने वाली ओयो कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट अशोक नगर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने इस्तगासे से मिले रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार साबू सोडियम क्लोरा लि. के निदेशक मदनसिंह जैन निवासी कृष्णा मार्ग सी-स्कीम ने ओरावेल स्टेट प्रा.लि. (ओयो) लालकोठी के प्रतिनिधी रितेश अग्रवाल, आदित्य घोष, वेजुल सौमेया, विलियम स्टीव अल्ब्रक्ट, ट्रॉय मैथ्यू एल्स्टेड, दीप मलिक, अभिनव सिन्हा, राकेश कुमार, शिवम कुमार और अंकित अग्रवाल के खिलाफ 22 करोड़ 22 लाख 51 हजार 983 रुपए का झूठा बिजनेस दिखाने का मामला दर्ज कराया है।
परिवादी की कंपनी का जयपुर में समस्कारा रिसोर्ट है, जो गेस्टों को ऑन-ऑफ लाइन बुकिंग की सुविधा देता है। वर्ष 19 में 18 अप्रैल को परिवादी और ओयो के बीच एग्रीमेंट हुआ। लिखा-पढ़ी के तहत आरोप है कि ओयो ने समस्कारा रिसोर्ट की बुकिंग वर्ष-19-20 में 10 करोड 95 लाख 798 हजार रुपए की कमाई बताई, जबकि आरोपी फर्म ने टर्न ओवर दिखाने के चक्कर में 22 करोड़ 22 लाख 51 हजार 983 रुपए की झूठी बुकिंग दिखाई।
COMMENTS