जयपुर। शिकारपुरा रोड, सांगानेर में काग़ज़ी समाज द्वारा स्वेम की भूमि पर बनाया गया क्रिकेट ग्राउंड जिसका शुभारंभ पूर्व उपमुख्यमंत...
जयपुर। शिकारपुरा रोड, सांगानेर में काग़ज़ी समाज द्वारा स्वेम की भूमि पर बनाया गया क्रिकेट ग्राउंड जिसका शुभारंभ पूर्व उपमुख्यमंत्री एआईसीसी के महासचिव व विधायक सचिन पायलट ,किशनपोल विधायक अमीन काग़ज़ी ,आरसीए के पूर्व उपाध्यक्ष अमीन पठान , इंडिया टीम के खिलाड़ी अनिकेत चौधरी द्वारा किया गया पायलट ने बताया खेल हमे अनुशासन सिखाता है खेल में खिलाड़ी की काबिलियत को छुपाया नहीं जा सकता । कागज़ी ने कहा क्रिकेट अकादमी हमारी इस यात्रा में एक और मील का पत्थर साबित होगी और अपने समाज की और से आयोजकों का व समाज के सभी लोगो का धन्यवाद दिया ।
पठान ने कहा एकेडमी के माध्यम से युवा खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय क्रिकेट प्रशिक्षण मिलेगा इस कार्यक्रम में लड़नू विधायक मुकेश भाकर , पूर्व विधायक वेद प्रकाश सोलंकी , अजमेर क्रिकेट के पूर्व अध्यक्ष इलयास कुरैशी , अल्पसंख्यक वित्त आयोग के पूर्व सदस्य असरार कुरैशी सहित कई गणमान्यों लोगो ने शिरकत की।
COMMENTS