जयपुर। नगर निगम हेरिटेज, डिजिटल बाल मेला और फ्यूचर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में चित्रकला प्रदर्शनी और स्वच्छता कैंपेन गुरूवा...
जयपुर। नगर निगम हेरिटेज, डिजिटल बाल मेला और फ्यूचर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में चित्रकला प्रदर्शनी और स्वच्छता कैंपेन गुरूवार को आयोजित हुआ। प्रदर्शनी और कैंपेन की शुरूआत गोविंद देवजी मंदिर प्रांगण में महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सानिध्य में आयोजित हुआ। इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ.जितेंद्र कुमार सोनी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। इस स्वच्छता कैम्पैन में हेरिटेज नगर निगम के कमिश्नर अरूण हसीजा बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम 'कौन बनेगा बाल पार्षद' अभियान के तहत आयोजित किया गया। इस अवसर पर जितेंद्र कुमार सोनी ने बच्चों की प्रदर्शनी को अद्भुत बताया। उन्होंने कहा कि शहर को साफ रखने में बच्चों का बड़ा योगदान है। वही नगर निगम के कमिश्नर अरुण हसीजा ने इस पहल को जमकर सराहा। डिजिटल बाल मेला की जान्हवी शर्मा ने बताया कि बच्चों ने पेंटिंग प्रदर्शनी में अपने शहर को सुंदर रखने का संदेश दिया। साथ ही चित्रों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक भी किया। इसके साथ ही मंदिर में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की जानकारी भी लोगों के साथ साझा की गई। बता दें कि 'कौन बनेगा बाल पार्षद' अभियान के तहत हर वार्ड में स्वच्छता को लेकर विशेष अभियान बच्चों की ओर से चलाया जा रहा है। जल्द ही बाल पार्षदों की एक विशेष साधारण सभा की बैठक भी आयोजित की जाएगी।
COMMENTS