जयपुर। प्रदेश में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की लगातार खाद—बीज बनाने वाली फैक्ट्रियों पर छापेमार कार्यवाही जारी है। इसी बीच राजस्थान एग्री...
जयपुर। प्रदेश में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की लगातार खाद—बीज बनाने वाली फैक्ट्रियों पर छापेमार कार्यवाही जारी है। इसी बीच राजस्थान एग्रीकल्चर इनपुट डीलर्स एसोसिएशन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी है। बुधवार को पिंकसिटी प्रेस क्लब में सस्था के पदाधिकारियों ने प्रेसवार्ता कर इसकी घोषणा की।
राजस्थान एग्रीकल्चर इनपुट डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने बताया कि प्रदेश में मंत्री की छापेमार कार्यवाही से व्यापारियों में भय का माहौल बना हुआ है। बिना जांच के की बीज निर्माताओं को दोषी करार दिया जा रहा है। बुधवार को कारोबारियों ने कृषि आयुक्त को ज्ञापन देकर अपना पक्ष रखा। खंडेलवाल ने बताया की उर्वरकों के साथ मनमानी पूर्ण की जा रही है एक वर्ष से हम विभित्र पत्रों मीटिंग में पह मुद्दा उठा रहे लेकिन कृषि विभाग किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं कर रहा है। वहीं, सुपर फॉस्फेट उर्वरक के नमूने निर्माता कारखाने से स्तरीय आते हैं लेकिन खुदरा विक्रेताओं के पहाँ नमूने लेने पर अमानक आ जाते हैं परिणाम स्वरूप हमे मुकदमा व कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ता हैं। इस पर विभाग रोक लगाने पर असमर्थ रहा हैं।
राजस्थान एग्रीकल्चर इनपुट डीलर्स एसोसिएशन के जयपुर जिलाध्यक्ष मोहन डागर ने बताया की बीज लाइसेंस ने निर्माता प्रमाण पत्र जोड़ना वैधानिक रूरूप से जरूरी नहीं हैं लेकिन पिछले 10-12 वर्षों से विभाग मनमानी करके कृषि आदान विक्रेताओं पर कठोर कार्यवाही कर रहा है यह व्यवस्था बंद की जावे।
COMMENTS