जयपुर। श्री क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक भगवान सिंह रोलसाहबसर का गुरूवार देर रात 10:15 बजे जयपुर के SMS अस्पताल में निधन हो गया...
जयपुर। श्री क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक भगवान सिंह रोलसाहबसर का गुरूवार देर रात 10:15 बजे जयपुर के SMS अस्पताल में निधन हो गया। इनका जन्म 2 फरवरी, 1944 को सीकर के रोलसाहबसर गांव में हुआ था। पिता मेघ सिंह और माता गोम कंवर की 5वीं संतान थे भगवान सिंह रोलसाहबसर। 1963 में रतनगढ़ में 7 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के बाद संघ के एक समर्पित स्वयंसेवक के रूप में कर्मशील हुए थे रोलसाहबसर। जयपुर के राजपूत छात्रावास की शाखा का दायित्व भी इन्होंने संभाला था। सिवाना के ठाकुर तेज सिंह की सुपुत्री से रोलसाहबसर का विवाह हुआ था। रोलसाहबसर ने अक्टूबर 1989 में संघ प्रमुख का दायित्व संभाला था। वे संघ के करीब 500 शिविरों में शामिल हो चुके थे।
निधन के बाद अब शुक्रवार को झोटवाड़ा स्थित संघ शक्ति में भगवान सिंह रोलसाहबसर की देह अंतिम दर्शनों के लिए रखी जाएगी। कल अपराह्न 3 बजे जयपुर में ही रोलसाहबसर का अंतिम संस्कार होगा।
मुख्यमंत्री ने जताई संवेदना
रोलसाहबसर के निधन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित विभिन्न मंत्री विधायक को और नेताओं ने संवेदना जताई है।
COMMENTS