जयपुर। पिछले दिनों जयपुर की सवाई मानसिंह अस्पताल मुर्दाघर के बाहर डॉक्टर राकेश बिश्नोई आत्महत्या मामले को लेकर कांग्रेस और आरएलप...
जयपुर। पिछले दिनों जयपुर की सवाई मानसिंह अस्पताल मुर्दाघर के बाहर डॉक्टर राकेश बिश्नोई आत्महत्या मामले को लेकर कांग्रेस और आरएलपी नेताओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों से भी नेताओं की थी की बहस टेंट लगाने को लेकर हुई थी।
एसएमएस थाना अधिकारी बलवीर सिंह की ओर से दर्ज रिपोर्ट में लिखा है कि 19 जून को जयपुर के कुछ नेताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री आवास के घेराव की सूचना प्रेषित कीजिए उसके आधार पर सवाई मानसिंह अस्पताल मुर्दा करके बाहर भारी भीड़ जमा हो गई भीड़ से अनुमति मांगी गई तो अनुभूति होने से इनकार किया।
मौके पर मौजूद पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनिल चौपड़ा, निर्मल चौधरी,विनोद जाखड़ के साथ RLP नेता डॉ श्रवण चौधरी,शोएब खान,कुलदीप चारण, जय राव, विकास विधूड़ी और सोहन जांगिड़ सहित गरीब 300-400 लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया, जिससे एसएमएस अस्पताल के आपातकालीन सेवाएं बाधित हो गई।
पुलिस ने BNS की धारा 285 के तहत मामला दर्ज कर जांच मोती डूंगरी थाना इंचार्ज अजयकांत रतूड़ी को सौंपी हैं।
COMMENTS