राजस्थान युवाशक्ति एकीकृत महासंघ के बैनर तले युवाओं ने सरकार को दी चेतावनी जयपुर, 5 जून। फर्स्ट ग्रेड परीक्षा की तिथि में बदलाव...
जयपुर, 5 जून। फर्स्ट ग्रेड परीक्षा की तिथि में बदलाव की माँग को लेकर राजस्थान युवाशक्ति एकीकृत महासंघ के बैनर तले आज जयपुर में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस मौके पर युवा बेरोजगार नेता मनोज मीणा ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने अभ्यर्थियों की माँगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया, तो आंदोलन को चरणबद्ध रूप से तेज किया जाएगा।
मनोज मीणा ने बताया कि RPSC ने MA फाइनल ईयर व B.Ed फाइनल ईयर Appearing छात्रों से आवेदन तो स्वीकार किए, लेकिन अब उन्हें परीक्षा से वंचित किया जा रहा है। साथ ही UGC-NET जैसी राष्ट्रीय परीक्षा की तिथि भी फर्स्ट ग्रेड परीक्षा से टकरा रही है, जो अभ्यर्थियों के साथ खुला अन्याय है।
मीणा ने कहा कि सरकार की उदासीनता के खिलाफ अब संगठित विरोध शुरू किया जाएगा। उन्होंने आंदोलन की रूपरेखा की जानकारी देते हुए कहा:
• 6 जून: “जनप्रतिनिधियों को चिट्ठी लिखो” अभियान
• 7 जून: “अधिकारियों को पकड़ो” अभियान
• 8 जून: “नेताओं को पकड़ो” अभियान
उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि सरकार फिर भी युवाओं की माँगों को नजरअंदाज करती है, तो आंदोलन को और भी तेज, व्यापक और निर्णायक रूप दिया जाएगा।
COMMENTS