जयपुर। शहर के प्रताप नगर स्थित कुम्भा मार्ग पर रहने वाले रिटायर्ड आईपीएस सतीश कुमार खुराना और उनकी पत्नी अनुराधा खुराना ने जेएलएन मार्ग स्थि...
इस्तगासे से दर्ज करानी पड़ी एफआईआर
बजाज नगर थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक खुराना की ओर से 13,500 रुपए प्रति वर्ग के भाव से फ्लैट बुक कराया था लेकिन करीब 77 लाख रुपए लेने के बावजूद बिल्डर की ओर से 13,500 रुपए प्रति वर्ग फुट के भाव से एग्रीमेंट करने से इनकार कर दिया गया। बिल्डर 13,500 रुपए के बजाय 8,378 रुपए के प्रति वर्ग फुट के हिसाब से एग्रीमेंट करना चाहते थे। ऊपर की रकम नकद प्राप्त करने का दबाव बनाया गया। बिल्डर से दादागिरी से परेशान रिटायर्ड आईपीएस की पत्नी ने पुलिस अफसरों के दफ्तरों में कई चक्कर लगाए लेकिन पुलिस ने बिल्डर के खिलाफ मुकदमा दर्ज ही नहीं किया। आखिर खुराना परिवार को कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम संख्या 7 जयपुर महानगर द्वितीय के समक्ष इस्तगासा पेश करने के बाद कोर्ट ने बजाज नगर पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए। कोर्ट के आदेश के बाद बजाज नगर पुलिस को एफआईआर दर्ज करनी पड़ी। मामले की जांच एएसआई इंद्राज प्रजापत को सौंपी गई है।
फर्जी शपथ पत्र बनाने का भी आरोप
पीड़ित के मुताबिक धोखाधड़ी की नियत से बिल्डर की ओर से पूर्व में दिए गए रुपए वापस लौटाए जाने लगे। अक्टूबर 2024 में करीब 77.81 लाख रुपए परिवादिया के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए गए जबकि पीड़िता फ्लैट को रखना चाहती है। एफआईआर में यह भी आरोप लगाया गया है कि आरोपियों की ओर से फर्जी शपथ पत्र भी तैयार कर लिया गया है। यह शपथ पत्र जनवरी 2025 में बनाया गया। इसमें परिवादिया अनुराधा खुराना को दिल्ली ऑफिस में आना बताया जबकि खुराना का कहना है कि जनवरी के पहले सप्ताह में तो वह दिल्ली गई ही नहीं।
इनके खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
1. लक्ष्मी नारायण गोयल, निदेशक ज्वैल्स ऑफ इंडिया
2. मनोज नरेनिया, कानूनी सलाहकार
3. बनवारी लाल शर्मा, सेल्स मैनेजर, जयपुर
4. वरुण अग्रवाल, निदेशक सनसिटी प्रोजेक्ट
5. आशीष मित्तल, सेल्स मैनेजर, गुड़गांव
6. मोहित जैन, एजेंट, सनसिटी प्रोजेक्ट
COMMENTS