मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने एक पेड़ माँ के अभियान के तहत 11000 पेड़ डॉ रामप्रसाद भड़िया द्वारा लगान...
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने एक पेड़ माँ के अभियान के तहत 11000 पेड़ डॉ रामप्रसाद भड़िया द्वारा लगाने का पोस्टर का किया था विमोचन
ग्रीन पार्क योजना, ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी के पास मानव सेतु फाउंडेशन ने लगाए हजारों पेड़
जयपुर, 5 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा एक पेड़ माँ के नाम अभियान एव जल संरक्षण जन अभियान कार्यक्रम से प्रेरित होकर भाजपा नेता डॉ रामप्रसाद भड़िया ने शनिवार को अपना जन्मदिन प्रकृति की सेवा में समर्पित करते हुए अपने मानव सेतु फाउंडेशन के सहयोगियों के साथ मिलकर जगतपुरा और अन्य विभिन्न क्षेत्रों में हजारों पौधे मानव श्रृंखला बनाकर लगाए।
इस सेवा कार्य के दौरान विजय पूनिया, भाजपा के कई नेता, पदाधिकारी उपस्थित रहे।
डॉ. राम प्रसाद भड़िया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार तथा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा निरंतर जनहित के कार्य किए जा रहे हैं। कोरोना काल के दौरान अपने जन्म दिन पर डॉ भड़िया ने चिकित्सा शिविर लगाकर आमजन की सेवा की। उसके बाद वाले जन्मदिन पर ब्लड डोनेशन का कैंप लगवाकर जनसेवा का कार्य किया। इस दौरान कई जगह पौधारोपण भी किया गया था। वह पौधे अब बड़े हो गए। उन्हीं की प्रेरणा और लाभित लोगों के प्रोत्साहित करने पर इस बार प्रकृति की सेवा के रूप में बढ़ते प्रदूषण और तापमान की रोकथाम के लिए 11,000 पेड़ लगाने का संकल्प डॉ भड़िया ने लिया।
डॉ भड़िया ने इस अवसर पर बताया कि मानव सेतु फाउंडेशन ने मानव श्रृंखला बनाकर ग्रीन पार्क योजना, जगतपुरा के एक सड़क पर यह पेड़ लगवाएं है, जिनके संरक्षण का वे संकल्प लेते हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्य में सरकार का भी भरपूर साथ रहा। उन्होंने सड़क बनवाई और डिवाइडर की सफाई करवा कर उसमें मिट्टी भरवाई।
इस कार्य के लिए पूरे राजस्थान से मानव सेतु संगठन के सदस्य और मित्र आए। लालकोठी विधानसभा जयपुर कार्यालय से एकत्रित होकर सेकड़ो वाहनो के साथ सभी ग्रीन पार्क योजना जगतपुरा सांगानेर पहुंचे और ये प्रकृति की सेवा का कार्य किया।इस पुनीत कार्य में लोटस डेयरी एवं मित्रो ने काफ़ी सहयोग किया
जयपुर के अतिरिक्त हनुमानगढ़ में मानव सेतु फाऊंडेशन के सदस्य धर्मेंद्र ने विद्यालय में 500 पेड़ और डॉ प्रमोद गुप्ता ने सांगानेर जयपुर में सड़क पर 200 से अधिक पेड़ लगवाए एवं ग्रीन पार्क योजना पर 3400 पेड़ लगाए ।
COMMENTS