जयपुर। Debock group के मालिक मुकेश मनवीर सिंह पहले मुकेश महावर के नाम से जाने जाते थे और शिवसेना से भी जुड़े हुए थे। मुकेश ने व...
जयपुर। Debock group के मालिक मुकेश मनवीर सिंह पहले मुकेश महावर के नाम से जाने जाते थे और शिवसेना से भी जुड़े हुए थे।
मुकेश ने वित्तीय धोखाधड़ी की 100 करोड़ रुपये से अधिक की रकम को रियल एस्टेट में निवेश किया था। वे विला, हाउसिंग स्कीम, होटल और रिसॉर्ट के साथ-साथ वेडिंग बैंक्वेट हॉल भी खरीद रहे थे। टोक रोड़ चाकसू में एक बड़ी बहु मंजिला आवासीय योजना की भी तैयारी थी।
टोंक सवाई माधोपुर से लड़ चुके हैं सांसद का चुनाव
मुकेश महावर सन 2019 में टोंक सवाई माधोपुर से शिवसेना पार्टी के तीर कमान चुनाव चिन्ह से संसद का चुनाव के लड़ चुके हैं,इस दौरान चुनाव प्रचार के लिए राखी सावंत भी आई थी। तब मुकेश को मात्र 4600 वोट मिले थे और उनकी जमानत जप्त हो गई थी।
4 लग्ज़री कार और 78 लाख नकद बरामद
ED की टीम को छापे के दौरान चार लग्जरी कर और 78 लाख नगद के अलावा विभिन्न कागजात मिले हैं। Debock group के Mukesh Manveer singh के वैशाली नगर घर-कार्यालय से ED टीम ने Rolls Royce, Bentley, Land Cruiser, and Mercedes G Wa-gon Brabus जैसी 4 महंगी कार ज़ब्त की हैं।
COMMENTS