जनता की समस्याओं का ध्यान रखना ही जेडीए की पहली प्राथमिकता : जेडीसी जयपुर, 12 जुलाई। वर्ष 2023 में सरकार के अस्तित्व में आते ह...
जयपुर, 12 जुलाई। वर्ष 2023 में सरकार के अस्तित्व में आते ही उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा सीकर रोड पर हर वर्ष बारिश के मौसम में इस क्षेत्र में रोड नं. 14 (अजमेर - दिल्ली बाईपास) से चोमू पुलिया तक जल भराव एवं उसके निकास की समस्या उत्पन्न हो रही थी, जिससे स्थानीय निवासियों और यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इसके समाधान के लिए माननीय उपमुख्यमंत्री द्वारा तुरंत ही जल भराव की समस्या के स्थाई समाधान के लिए जेडीए को निर्देश प्रदान किए गए।
जेडीए द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में प्रभावी कदम उठाए हैं, जिससे अब सीकर रोड पर बारिश के दौरान जल भराव की कोई समस्या उत्पन्न नहीं हो रही है। यह कार्य मुरलीपुरा स्कीम, विद्याधरनगर, अंबाबाड़ी, रिको औद्योगिक क्षेत्र आदि के स्थानीय बाशिंदों और वहां से गुजरने वाले ट्रैफिक यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत साबित हुआ है।
स्थानीय निवासियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के इस प्रयास की सराहना की है। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल उनकी समस्याओं का समाधान करती है, बल्कि राज्य सरकार की छवि को भी आम जनता में सकारात्मक रूप से प्रस्तुत करती है।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा था कि, "हमारा उद्देश्य हमेशा से नागरिकों की भलाई और उनकी समस्याओं का समाधान करना रहा है। हमारा निरंतर प्रयासों से सीकर रोड पर जल भराव की समस्या का समाधान हुआ है।"
जेडीए का यह प्रयास दर्शाता है कि कैसे राज्य सरकार के नेतृत्व में जनहित में कार्य किए जा रहे हैं। जेडीए द्वारा किए गए कार्यों से यह स्पष्ट होता है कि राज्य सरकार नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता देती है और उनके समाधान के लिए तत्पर है।
जेडीसी ने बताया कि जेडीए द्वारा जल भराव समस्या के समाधान हेतु DPR बनाने एवं कार्य के दौरान प्रोफेशनल कंसल्टेसी हेतु मैसर्स पी.डी. कोर लिमिटेड द्वारा जल निकासी योजना, ड्रेनेज की प्लानिंग एव डिजाइनिग आदि का तकनीकी परीक्षण करते हुए डी.पी.आर तैयार की गई है। डी.पी.आर के अनुसार सीकर रोड और आसपास के क्षेत्र के जल निकासी की समस्या के समाधान के लिए 7 पैकेज का प्रस्ताव तैयार किया गया है जिसकी कुल अनुमानित लागत 69.15 करोड़ है।
इन सात पैकेज में से प्रथम चरण (पैकेज 1 एवं 2) मे मैन सीकर रोड़ के दोनो तरफ कुल लम्बाई 8 किमी. में, पुरानी ड्रेन की क्षमता को सम्मिलित करते हुए 1095 स्कायर हेक्टेयर क्षेत्र हेतु अधिक क्षमता की 1.5 X1.5 मी. से 2.5x2.5 मी. की ड्रेन बनवाने हेतु' 'मुरलीपुरा रोड नं. 1 से चोमू पूलिया होते हुए द्रव्यवती नदी तक वर्षा जल निकासी हेतु ड्रेनेज निर्माण कार्य के लिए राशि रूपये 26.52 करोड़ का कार्यादेश जारी किया गया था। जिसका कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है।
जल भराव की समस्या के समाधान के लिए द्वितीय फेज की डीपीआर तैयार हो चुकी है । जेडीए अब जल्द ही द्वितीय फेज के कार्य की कार्यवाही पूर्ण कर कार्य शुरू करेगा जिससे मुरलीपुरा, रोड नंबर 1 से रोड न 14 होते हुए सी-जोन बायपास सर्विस रोड को सम्मिलित करते हुए, बैनाड रोड से वापस रोड न -1 तक एवं विद्याधर नगर को सीधे द्रव्यवती से जोड़ने का कार्य किया जाएगा।
इस प्रकार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा सीकर रोड पर जल भराव की समस्या को समाप्त कर एक नई मिसाल कायम की है। उम्मीद है कि सरकार द्वारा इसी तरह के प्रयास आगे भी जारी रहेंगे, जिससे आमजन को और अधिक सुविधाएं मिल सकें।
उल्लेखनीय है कि सीकर रोड की रोड नं. 14 से चोमू पुलिया होते हुए द्रव्यवती नदी तक कुल लम्बाई 7.2 किमी है जिसम रोड नं. 14 से रोड नं. 1 तक 3 किमी की लम्बाई में 23 मी. का ढलान होने के कारण वर्षा काल में जल भराव की समस्या रोड नं. 1 से ढेहर का बालजी तक अत्यधिक हो जाती है। ढेहर के बालाजी से चोमु पुलिया तक उल्टा ढलान होने के कारण ढेहर के बालाजी पर जल भराव की समस्या ज्यादा होती है। अब इस समस्या से निजात मिलना शुरू हो गया है और इस वर्ष वर्षाकाल के दौरान किसी भी स्थान पर जल भराव नहीं हुआ है।
COMMENTS