जयपुर, 22 जुलाई 2025। चांदपोल बाजार में दुकान नंबर 145 पर शराब की दुकान खोलने के विरोध में व्यापारियों और स्थानीय निवासियों ने ए...
जयपुर, 22 जुलाई 2025। चांदपोल बाजार में दुकान नंबर 145 पर शराब की दुकान खोलने के विरोध में व्यापारियों और स्थानीय निवासियों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दुकान के आसपास सात मंदिर स्थित हैं, जिनमें तीन बालाजी के मंदिर, तीन शिव जी के मंदिर, एक सनी मंदिर जहां पर स्थानीय एवं दूर-दूर से हजारों लोग रोज दर्शन करने तेल चढ़ाने पूजा करने एवं जल चढ़ाने के लिए आते हैं शामिल है।
व्यापारियों और स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस दुकान के खुलने से क्षेत्र की धार्मिक और सांस्कृतिक भावनाओं को ठेस पहुंचेगी। उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस दुकान को खोलने की अनुमति न दी जाए।
चांदपोल बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने कहा कि हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि वह इस दुकान को खोलने की अनुमति न दे और क्षेत्र की धार्मिक और सांस्कृतिक भावनाओं का सम्मान करे।
इस अवसर पर चांदपोल बाजार व्यापार मंडल के पदाधिकारी और स्थानीय निवासी उपस्थित थे, जिनमें शामिल हैं:
- सुभाष गोयल, अध्यक्ष( चांदपोल बाजार व्यापार मंडल एवं जयपुर व्यापार महासंघ ).सुरेश सैनी महामंत्री ,(जयपुर व्यापार महासंघ )
- अचल जैन, उपाध्यक्ष
- कृष्ण अवतार अग्रवाल, उपाध्यक्ष
- घनश्याम भूतड़ा, महामंत्री
- राम किशन टेकरीवाल, कोषाध्यक्ष
चांदपोल बाजार व्यापार मंडल- समस्त कार्यकारिणी के सदस्य और स्थानीय निवासी
चांदपोल बाजार व्यापार मंडल के महामंत्री घनश्याम भूतड़ा ने बताया कि इससे पूर्व भी लगातार 2 साल से चांदपोल बाजार व्यापार मंडल द्वारा यह दुकान न खोलने पर आबकारी विभाग कलेक्टर महोदय और पुलिस प्रशासन को पत्र दे चुका कि यहां पर दुकान नहीं खुलनी चाहिए व्यापारी और स्थानीय निवासी अभी भी दुकान नंबर 145 के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं और सरकार से मांग कर रहे हैं कि इस दुकान को खोलने की अनुमति न दी जाए।
COMMENTS