मुख्यालय सहित तीन जगह एटीएम मशीन लगाने और ब्याज दर कम करने का प्रस्ताव पिछले एक साल में बैंक ने ढ़ाई हजार रेलकर्मियों को दिया 8...
पिछले एक साल में बैंक ने ढ़ाई हजार रेलकर्मियों को दिया 850 करोड़ रुपए लोन
जयपुर। दी रेलवे एंप्लॉईज को-ऑपरेटिव बैंक, जयपुर की 73वीं वार्षिक आम सभा (एजीएम) सोमवार और मंगलवार को आयोजित होगी। सभा गणपति नगर रेलवे कॉलोनी स्थित अरावली ऑफिसर्स क्लब में आयोजित होगी। बैंक के सीईओ आर के खूंटेटा और उपाध्यक्ष राजेश वर्मा ने बताया कि कि बैंक की स्थापना को 80 साल पूरे हो चुके हैं। वर्ष 2024-25 में बैंक ने 19.64 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। बैंक की जमा राशि 1027.12 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है, जबकि ऋण वितरण 850.75 करोड़ रुपए रहा। इस तरह बैंक का कुल व्यवसाय 170.74 करोड़ करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 1877.87 करोड़ रुपए रहा। बैंक ने ग्राहकों को एटीएम, डेबिट कार्ड, यूपीआई, पॉइंट ऑफ सेल,आरटीजीएस-एनईएफटी, आईएमपीएस और मोबाइल बैंकिंग जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई है। बैंक का नेट एनपीए लेवल शून्य रहा है और कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो 19.25 प्रतिशत दर्ज किया गया।
बैंक डायरेक्टर देशराज सिंह और मीठालाल मीना (ईक्यू सेल वाले) ने बताया कि इस वर्ष 10 प्रतिशत लाभांश के साथ 5 प्रतिशत अतिरिक्त लाभांश देने का प्रस्ताव भी एजीएम में स्वीकृति के लिए रखा जाएगा। 5 प्रतिशत लाभाश का भुगतान रजिस्ट्रार की अनुमति के पश्चात भुगतान किया जाएगा। वहीं एजीएम में बैंक की वित्तीय स्थिति, भविष्य की योजनाओं और अन्य विषयों पर समस्त संचालक मंडल के सदस्यो एवं एक्सपर्ट्स की सलाह से चर्चा की जाएगी। इसमें जयपुर, कोटा, अजमेर, बाँदीकुई, फुलेरा पांचो शाखाओं के अंशधारक सदस्य उपस्थित होंगे।
रेलवे मुख्यालय में नई एटीएम मशीन और लोन पर ब्याज दर कम हो सकती है... बैंक डायरेक्टर देशराज सिंह और मीठालाल मीना ने बताया कि इस एजीएम में जवाहर सर्किल स्थित मुख्यालय, कोटा स्टेशन और अजमेर कैरिज वर्कशॉप में नई एटीएम मशीन लगाने का प्रस्ताव है। जिसे जगह उपलब्ध होते ही मंजूरी मिलना तय है। वहीं लोन पर लगने वाली ब्याज दर को भी कम करने की मांग है। ऐसे में इसे भी चर्चा के बाद मंजूरी मिल सकती है। बैंक के अध्यक्ष और जयपुर डीआरएम रवि जैन पहली बार बैठक में हिस्सा लेंगे। गौरतलब है कि अभी बैंक के शेयर सदस्यों को 10.15 प्रतिशत, जबकि जिन कर्माचारियों का सैलरी अकांउट बैंक में है और वे दिव्यांग या महिला हैं उन्हें 9.30 प्रतिशत ब्याज दर पर लोनदिया जाता है।
COMMENTS