शौर्य फाउंडेशन ने रच दिया इतिहास जयपुर का सबसे बड़ा रक्तदान शिविर जयपुर। छोटी काशी गुलाबी नगरी में रविवार को वैशाली नगर स्थित ...
जयपुर का सबसे बड़ा रक्तदान शिविर
जयपुर। छोटी काशी गुलाबी नगरी में रविवार को वैशाली नगर स्थित केसर बाग मैरिज गार्डन में चतुर्थ रक्तदान महोत्सव का आयोजन किया गया।
शौर्य फाउंडेशन की ओर से यह चौथा रक्तदान शिविर था, इसमें 2256 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। इस दौरान निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का भी आयोजन किया गया,जिसमें सैकड़ों लोगो ने निशुल्क ईसीजी,ब्लड शुगर, बीपी सहित कई जांचे करवाई। शिविर में उधोग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, विधायक बालमुकुंदाचार्य,पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, आरटीडीसी के पूर्व चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़,मकराणा विधायक जाकिर हुसैन गैसावत,झोटवाड़ा विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक चौधरी,महापौर सौम्या गुर्जर,गाडोदा धाम से महावीर जती जी,फतेहपुर संत शिवराज जती जी, बाबा रामदास गौशाला के सूर्यनाथ जी महाराज, मौजूद रहे। रक्तदान महोत्सव में बड़ी संख्या में महिलाएं एवं प्रथम बार रक्तदान करने वाले युवा भी शामिल हुए।
रक्तदान महोत्सव में जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल,ट्रोमा, संतोकबा दुर्लभ जी,जनाना,जे के लोन, ईएचसीसी,महावीर केंसर,महात्मा गांधी,जीवन ज्योति, यूनिवर्सल,चिरायु,शेखावाटी एवं जय दुर्गा ब्लड बैंक शामिल हुए।
सामाजिक संगठनो में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना से शीला शेखावत गोगामेड़ी,राजपूत सभा अध्यक्ष राम सिंह चंदलाई,मारवाड़ राजपूत सभा अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा,करणी सेना संरक्षक अजीत सिंह मामडोली,राजपूत सभा शहर अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह,ईडब्ल्यूएस बोर्ड के पूर्व चेयरमैन देवेंद्र सिंह बुटाटी,आईएएस रवि जैन, पराक्रम राठौड़,कथा वाचक महंत करणी प्रताप,जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गजराज सिंह राजावत और महासचिव नरेन्द्र सिंह,श्री तँवरावाटी राजपूत सभा डॉ शिवराज सिंह तंवर सहित मदद फाउंडेशन,श्री बाबा रामदास गौशाला समिति सिंहासन,श्री श्याम निराश्रित गौ सेवा समिति मकराणा,केसरी ग्रुप,जीएस फाउंडेशन,टीम जोगेंद्र सिंह सिंहासन,श्री राजपूत सभा,भवानी निकेतन शिक्षा समिति,क्षत्रिय ट्रांसपोर्ट व्यापार मण्डल समिति,दहेज विरोधी संघ,माताजी मंदिर मुरलीपुरा टीम,दहेज विरोधी करणी सेवा संघ,भंवाल माताजी संस्थान,महाकाल ग्रुप,महाराणा प्रताप ग्रुप,बैक बेंचर्स ग्रुप,स्व.अजीत सिंह सेवा समिति,मंथन मंच,विवेकानंद नवयुवक मंडल,राजपूत विकास मंच,हरिओम सेवा समिति,श्री ओम ग्रुप, महाराणा प्रताप डिफेंस एकेडमी सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
रक्तदान शिविर में नगर निगम चेयरमेन गजेन्द्र सिंह चिराणा,राखी राठौड़,नरेन्द्र सिंह शेखावत,अजय सिंह चौहान,विकास बारेठ, नगर निगम पार्षद सुमेर सिंह जोधा,गणेश नाथावत,विरेन्द्र सिंह शेखावत,दशरथ सिंह शेखावत,रणवीर राजावत,दिनेश कांवट,रूप कंवर,सुमन गुप्ता राजवंशी,प्रवीण यादव,निशांत सुरोलिया,कपिल धाबाई,पीयूष किराडू, पार्षद प्रतिनिधि शक्ति सिंह मानपुरा,हरिओम सिंह चौहान,मण्डल अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष सतेंद्र सतनाली,अनुभव शर्मा आदि उपस्थित रहे।
व्यापार मंडलों का रहा विशेष सहयोग
रक्तदान शिविर में माल रोड, सेंट्रल स्पाईन,जयपुर व्यापार मंडल, वैशाली नगर, खातीपुरा, पाँचावाला,झोटवाड़ा सहित कई व्यापार मंडलों का विशेष सहयोग रहा, जिन्होंने पोस्टर विमोचन कार्यक्रम आयोजित कर प्रचार-प्रसार में मदद की। जिसका परिणाम आज 2256 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।
रक्तदान शिविर को भव्य बनाने में शौर्य फाउंडेशन परिवार के विश्वजीत सिंह खानडी,भीम सिंह पीलीबंगा,श्यामप्रताप सिंह चांदारुण,शरद सिंह गोगावास,मनोहर सिंह पणदो,महिपाल सिंह करीरी,अजीत सिंह चिराणा,जोगेंद्र सिंह सिंहासन,राजेंद्र सिंह किशनमानपुरा,धीरेंद्र सिंह चिंडालिया,नवल सिंह बरना,नाथु सिंह बावडी,सूर्यदेव सिंह माकड़ी,रविंद्र सिंह लाड़खानी,राघवेंद्र सिंह आसपुरा,राजेंद्र सिंह सहनुसर,अजीत सिंह थिरपाली,विरेंद्र सिंह करड,भानु प्रताप सिंह परबतसर,विक्रम सिंह ठटावता,छत्रपाल सिंह लांबिया,शक्ति सिंह मकराना,अंकित सिंह कारोली,भगवान सिंह चाण्डी,अभिमन्यु सिंह चीचडोली,एसपी सिंह धमोरा,हेमंत सिंह पवार,शिवराज सिंह ढिगाल,दिलीप सिंह चावंडिया,अजय सिंह पचलंगी,हिम्मत सिंह सेवापुरा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं में अपनी अपनी ज़िम्मेदारी निभाई।
COMMENTS