वीटी रोड, अरावली मार्ग एवं मध्यम मार्ग पर लगाई जायेंगी डेकोरेटिव लाईट्स जयपुर, 18 सितम्बर। जयपुर विकास आयुक्त आनन्दी की अध्यक...
जयपुर, 18 सितम्बर।
जयपुर विकास आयुक्त आनन्दी की अध्यक्षता में गुरूवार को मंथन सभागार में पीडब्ल्यूसी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में 665 करोड़ रूपये के कार्य स्वीकृत किये गये।
वीटी रोड, अरावली मार्ग एवं मध्यम मार्ग मानसरोवर पर डेकोरेटिव लाईट्स हेतु 9.11 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।
अरण्य भवन से बालाजी तिराहा जंक्शन, जगतपुरा तक एलिवेटेड रोड़ निर्माण कार्य हेतु 560.26 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।
बैठक में जोन-10 में गोनेर रोड से रिंग रोड़ तक 30 फीट सेक्टर रोड पर स्थित नालों पर दो पुलों के निर्माण हेतु 8.22 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।
जोन-11 में पीएचईडी द्वारा बिछाई गई बीसलपुर लाईनों से हुए रोड़ कट के कार्य हेतु 2.94 करोड करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।
जेडीए क्षेत्राधिकार में विभिन्न स्थानों पर रैन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर व मॉडयूलर टाईप आर.डब्ल्यू.एच. के निर्माण एवं 3 वर्ष के रख-रखाव हेतु 3.32 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।
सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के जोन-7 में अनुमोदित कॉलोनियों में सड़क निर्माण हेतु 3.16 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।
पीआरएन-दक्षिण में स्वर्ण विहार आवासीय योजना एसटीपी में सीवर लाईन जोड़ने एवं बिछाने के कार्य हेतु 78.20 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।
COMMENTS