लंदन/ जयपुर । लंदन के प्रख्यात सांस्कृतिक केंद्र नेहरू सेंटर में भारतीय समयानुसार बुधवार देर शाम जयपुर के सुपरिचित वायलिन वाद...
लंदन/ जयपुर । लंदन के प्रख्यात सांस्कृतिक केंद्र नेहरू सेंटर में भारतीय समयानुसार बुधवार देर शाम जयपुर के सुपरिचित वायलिन वादक पंडित सुरेश गोस्वामी ने राग कीरवानी,सरस्वती के साथ भैरवी में भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया ।
गोस्वामी ने कार्यक्रम की शुरुआत राग कीरवानी में आलाप,जोड़,झाला के साथ तीन ताल में विलंबित एवं द्रुत गति में प्रस्तुति से किया । इसके बाद उन्होंने राग सरस्वती प्रस्तुत की।
पंडित गोस्वामी ने कार्यक्रम के समापन सत्र में मूर्धन्य शास्त्रीय गायक पंडित भीमसेन जोशी के गाए भजन - जो भजे हरि को सदा, को जब वायलिन पर प्रस्तुत किया तो हाल में उपस्थित श्रोता भावविभोर हो उठे। गोस्वामी की प्रस्तुति में तबले पर संगत मंजीत सिंह रसिया ने की। पंजाब के जालंधर से तालुक रखने वाले पंडित योगेश के शिष्य रसिया लंदन में रहते हैं।
कार्यक्रम में अप्रवासी देशवासियों के साथ शास्त्रीय संगीत के रसिक अंग्रेज दर्शक भी उपस्थित थे।
COMMENTS