जयपुर प्रथम। विश्व हॉस्पिस एवं पॉलिएटिव केयर दिवस 2025 इस वर्ष “Achieving the Promise: Universal Access to Palliative Care'”...
जयपुर प्रथम। विश्व हॉस्पिस एवं पॉलिएटिव केयर दिवस 2025 इस वर्ष “Achieving the Promise: Universal Access to Palliative Care'” थीम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत के निर्देशन में पॉलिएटिव केयर टीम ने शनिवार को नारी निकेतन सेंटर स्थित वृद्धाश्रम का दौरा किया।
टीम ने वहां निवासरत वरिष्ठजनों से आत्मीय संवाद स्थापित करते हुए स्वास्थ्य संरक्षण, दिनचर्या सुधार और भावनात्मक सहयोग से जुड़े मुद्दों पर मार्गदर्शन प्रदान किया। संवाद के दौरान बुजुर्गों की आवश्यकताओं को समझते हुए उन्हें आश्वस्त किया गया कि पॉलिएटिव केयर सेवाओं का उद्देश्य हर जरूरतमंद व्यक्ति तक संवेदना, सहारा और उपचार पहुंचाना है।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) जयपुर प्रथम डॉ. इंद्रा गुप्ता ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों को हल्के व्यायाम, संतुलित आहार, नियमित स्वास्थ्य जांच, तनाव नियंत्रण और सकारात्मक दृष्टिकोण जैसी जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। स्वावलंबन, सक्रियता और मानसिक सुदृढ़ता को बनाए रखने पर विशेष बल दिया गया।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष की थीम “वादा हासिल करना” के अनुसार पॉलिएटिव केयर सेवाएं जरूरतमंद हर व्यक्ति तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया है, ताकि प्रत्येक वरिष्ठजन को सम्मानजनक जीवन, संवेदनशील देखभाल और भावनात्मक सहयोग प्राप्त हो सके।
कार्यक्रम का उद्देश्य वृद्धजनों की जीवन गुणवत्ता में सुधार, स्वास्थ्य सुरक्षा और सहानुभूतिपूर्ण देखभाल को बढ़ावा देना रहा। टीम ने यह भी आश्वस्त किया कि भविष्य में भी इसी प्रकार की पहलें निरंतर जारी रहेंगी, जिससे पॉलिएटिव केयर की सार्वभौमिक पहुंच का लक्ष्य साकार किया जा सके।
इस अवसर पर नर्सिंग ऑफिसर हेमराज परेवा और विवेक इन्दौरिया ने उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को उपयोगी स्वास्थ्य टिप्स दिए। कार्यक्रम के दौरान संस्था प्रभारी श्रीमती सुधा मित्तल भी मौजूद रहीं।
COMMENTS