उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने नगाड़ा बजा कर किया घूमर महोत्सव का आगाज भव्यता, उमंग और उत्साह के साथ मनाया गया, राजस्थान की आत्मा...
भव्यता, उमंग और उत्साह के साथ मनाया गया, राजस्थान की आत्मा का उत्सव
जयपुर, 19 नवम्बर। उपमुख्यमंत्री और पर्यटन, कला एवं संस्कृति मंत्री दिया कुमारी की पहल पर ऐतिहासिक रूप से पहल बार राजस्थान पर्यटन विभाग की ओर से राजस्थान की लोक-संस्कृति, पारंपरिक कलाओं और जनभागीदारी आधारित सांस्कृतिक मॉडल को नई दिशा देने के उद्देश्य से बुधवार को राज्य के सातों संभागीय मुख्यालयों पर एक साथ भव्य घूमर महोत्सव आयोजित हुआ। इस आयोजन को एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड
में दर्ज किया गया। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा मैदान पर जाकर सभी का उत्साहवर्धन किया गया
घूमर महोत्सव के दौरान घूमर की सबसे प्राचीन शैली की प्रस्तुति एक बार हो पिया जयपुर शहर पधार जो.... गीत पर दी गई।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के मुख्य आतिथ्य में बुधवार को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम के फुटबॉल ग्राउण्ड में राज्य स्तरीय घूमर महोत्सव आयोजित हुआ।जिसमें महिलाओं तथा युवतियों ने बड़ी संख्या सहभागिता कर राजस्थान की सांस्कृतिक परम्पराओं को जीवंत कर दिया। लय-ताल और सुरों की जुगल बंदी से सुसज्ज्ति और सुगठित घूमर महोत्सव ने राजस्थान की सांस्कृतिक गरिमा को प्रदर्शित किया।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी नगाड़ा बजाकर घूमर महोत्सव का आगाज किया। उन्होंने विद्याधर नगर स्टेडियम में उपस्थित मातृशक्ति का अभिवादन किया साथ ही बहनों और बेटियों का स्नेहाशीष देते हुए कहा कि आज वो समय आ गया है जब हमें राजस्थान की लोक संस्कृति, लोक कलाओं और विरासत को नई पीढी तक पहुंचाना होगा। उन्होंने कहा की राजस्थान की संस्कृति के पर्यायवाची घूमर नृत्य को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन हर वर्ष वृहद स्तर पर किया जाएगा।
दिया कुमारी ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि सांस्कृतिक परंपराओं को जनभागीदारी और नवाचारों के साथ जोड़कर एक स्थायी मॉडल तैयार किया जाए, जिससे राजस्थान का पर्यटन व्यापक और सशक्त रूप में उभर कर आये। उन्होंने कहा कि घूमर फेस्टिवल को दीर्घकालिक रूप से राज्य की सांस्कृतिक पहचान के रूप में स्थापित करने की व्यापक योजना तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक कैलेंडर में शामिल कराने की संभावनाएँ भी तलाश की जा रही हैं।
इस अवसर पर घूमर व प्रदेश के अन्य लोकनृत्यों को संरक्षण देने वाली स्व.पदमश्री राजमाता गोवर्धन कुमारी को श्रद्धाजंलि देते हुए उनके कार्यों पर पर एक लघु वृतचित्र भी दिखा गया।
घूमर महोत्सव के दौरान जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा, सिविल लाइन्स विधायक गोपाल शर्मा, जयपर शहर भाजपा अध्यक्ष अमित गोयल, पर्यटन विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव, पर्यटन आयुक्त रूकमणी रियाड़, पर्यटन विभाग की चीफ फाइनेंस ऑफिसर गार्गी सिंह, विभाग की अतिरिक्त निदेशक एकता काबरा, अतिरिक्त निदेशक आनंद त्रिपाठी. पर्यटन विभाग की संयुक्त निदेशक डॉ.पुनीता सिंह, राजेश शर्मा, दलीप सिंह राठौड़, देवेेंद्र मीणा, उपनिदेश उपेंद्र सिंह शेखावत, नवलकिशोर बसवाल समेत कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत गणगौर डांस अकादमी की कलाकारों द्वारा घूमर के लंजो..म्हारौ आलाजी लेता आइजो.. से हुई जिसमें एक विवाहित महिला अपने पति से श्रंगार के समान लाने का आग्रह करती है लेकिन यह भी शर्त भी रखती है कि सारा श्रंगार का साजो-सामान रत्नजड़ित होना चाहिए।
दूसरी प्रस्तुति में विरह की पीड़ा में झेलती नायिका अपनी बैरन से अनुरोध करती है कि उसके पति को आदर से नायिका के पास भेजा जाए... यह प्रस्तुति जलाल-बिलाला के नाम के दी हई।
तलवारीबाजी संघ के बच्चियों ने इस अवसर पर आत्म रक्षा व आक्रमण की शैलियों को मंच पर साकार किया तो स्टेडियम में उपस्थि जन समूह जोश से भर गया। C R PF के बैंड द्वारा भी आकर्षक प्रस्तुतिया दी गयी
रंग बिरंगी वेशभूषा और सेल्फीः-
जयपुर के विद्यधर नगर स्टेडियम में दोपहर से महिलाओं और युवतियों का आगमन शुरू हो गया। रंग बिरंगी पोशाक में सजी संवरी महिलाओं और युवतियों ने दोपहर से नृत्य अभ्यास किया वहीं वे सेल्फी लेती दिखाई दिखाई दी।
पुरस्कार एवं सम्मानः-
जयपुर और जोधपुर में 1500 से अधिक पंजीकरण प्राप्त होने पर इन दोनों शहरों को उच्च श्रेणी पुरस्कार श्रेणी में शामिल किया गया है। इन दोनों संभागों में बेस्ट ग्रुप डांस, बेस्ट कॉस्ट्यूम, बेस्ट ज्वेलरी, बेस्ट सिंक्रोनाइजिंग और बेस्ट कोरियोग्राफी श्रेणियों में कुल ₹2,34,000 के पुरस्कार प्रदान किए गए। अन्य पाँच संभागों के लिए कुल ₹1,04,000 की पुरस्कार राशि निर्धारित की गई है।
COMMENTS