टोबेको फ्री यूथ कैंपेन 3.0 विशेष अभियान के तहत कार्यवाही जयपुर 19 नवंबर। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार भारत सरकार द्वारा चलाए जा...
जयपुर 19 नवंबर। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे टोबेको फ्री यूथ कैंपेन 3.0 विशेष अभियान के तहत आज CMHO जयपुर द्वितीय डॉक्टर मनीष मित्तल के निर्देश पर जिला तंबाकू प्रकोष्ठ एवं फूड सेफ्टी टीम ने डिप्टी CMHO कि (स्वास्थ्य) डॉक्टर सुरेन्द्र गोयल के नेतृत्व में मानसरोवर क्षेत्र के विभिन्न दुकानों एवं स्टॉल्स पर नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर तम्बाकू उत्पादों की जप्ती एवं चालान की कार्यवाही की।
सी एम एच ओ जयपुर द्वितीय डॉक्टर मनीष ने बताया कि विजय पथ स्थित मैसर्स महादेव पान भंडार पर विदेशी सिगरेट के 48 पैकेट और तंबाकू फ्लेवर के 48 डिब्बे जिन पर सचित्र चेतावनी नहीं थी जो कि कोटपा एक्ट की धारा 7 का उल्लंघन है। इन पैकेटों को मौके पर सीज किया गया।
मैसर्स नरेश पान भंडार शिप्रा पथ से 56 पैकेट हुक्का तंबाकू फ्लेवर के एवं मैसर्स न्यू बॉम्बे पान भंडार देवरी मोड से 158 पैकेट हुक्का तंबाकू फ्लेवर के जप्त किए गए।
डिप्टी सीएमएचओ (स्वास्थ्य) डॉक्टर सुरेन्द्र गोयल ने बताया कि सघन निरीक्षण में दुकानों और स्टॉल्स की जांच की गई । कोटपा एक्ट 2003 के नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर 50 चालान किए गए।
सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करते हुए पाए गए 20 व्यक्तियों के भी चालान किए गए। साथ ही टीम द्वारा लोगों को धूम्रपान नहीं करने हेतु प्रेरित किया गया। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुशील चोटवानी, विनोद थारवान एवं राजेश नागर तथा जिला तंबाकू प्रकोष्ठ के डीपीओ डॉक्टर योगेश पूनिया शामिल रहे।
COMMENTS