जयपुर। वन विभाग के अधिकारियों ने जनप्रतिनिधि और उच्च अधिकारियों से पहले ही सोशल मीडिया पर होर्डिंग्स के फोटोज अपलोड कर वायरल कर ...
जयपुर। वन विभाग के अधिकारियों ने जनप्रतिनिधि और उच्च अधिकारियों से पहले ही सोशल मीडिया पर होर्डिंग्स के फोटोज अपलोड कर वायरल कर दिए। अफसरों ने बिना सक्षम अनुमति के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की फोटोज के होर्डिंग्स सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। बताया जा रहा है कि इस पोस्टर का विमोचन बड़े जनप्रतिनिधि या बड़े अफसरों को करना था। इस लापरवाही के बाद अब नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के एसीएफ प्राची चौधरी और क्षेत्रीय वन अधिकारी उड़नदस्ता जू गौरव कुमार एसीएफ देवेंद्र सिंह राठौड़, जयपुर चिड़ियाघर के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रामधन मीणा को नोटिस थमाकर जवाब मांगा है।
उप वन संरक्षक विजय पाल सिंह द्वारा दिए गए नोटिस में अधिकारियों के इस कार्य को अत्यधिक गंभीर, अशोभनीय, घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बताया गया है। इन अफसरों को नोटिस देकर दो दिन में जवाब देने को कहा गया है।
पोस्टरों को किया वायरल
वन विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, हाथी गांव, बीड पापड लेपर्ड सफारी, झालाना लेपर्ड सफारी के होर्डिंग्स सोशल मीडिया पर वायरल हुए। इस होर्डिंस में पीएम और सीएम की फोटो है। जिसे उच्च अधिकारियों के अनुमति के बिना वाट्सएप ग्रुप पर डाला गया था। वन विभाग के सूत्रों का कहना है कि एक अधिकारी ने गुरुवार शाम को विभाग के व्हाट्सएप ग्रुप में इन पोस्टरों को सोशल मीडिया पर शेयर करने के आदेश दिए थे। इसके बाद दूसरे अफसरों ने इन्हें अपने अपने वाट्सएप स्टेटस पर लगा दिया। इसके बाद उच्च अधिकारियों को इस लापरवाही की जानकारी मिली, तो तुरंत इन्हें नोटिस थमाए।
COMMENTS