पुष्कर मेले में आकर्षण का केन्द्र बना हिन्दुस्तान जिंक का ‘जिंक री ढाणी’ द्वारा प्रस्तुत राजस्थान की संस्कृति का उत्सव पुष्कर 4 ...
पुष्कर मेले में आकर्षण का केन्द्र बना हिन्दुस्तान जिंक का ‘जिंक री ढाणी’ द्वारा प्रस्तुत राजस्थान की संस्कृति का उत्सव
पुष्कर 4 नवंबर, 2025। हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड ने पुष्कर मेला 2025 में अपने खास सांस्कृतिक जोन ‘जिंक री ढाणी’ के जरिए राजस्थान की संस्कृति का उत्सव प्रस्तुत किया। यह जोन शिल्पग्राम में 2 नवंबर से प्रदर्शित किया जा रहा है। शिल्पग्राम में उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि , विधायक पुष्कर सुरेश सिंह रावत,, जिला कलक्टर लोकबंधु,, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ज्योति ककवानी,एसबीयू निदेशक, कायड़ माइंस निर्मलेंदु कुमार, उपस्थित थे।
स्थानीय कलाकारों को बढ़ावा देते हुए हिन्दुस्तान जिंक ने शिल्पग्राम में सुन्दर सजावट के साथ, कलाकारों के स्टॉल लगाकर पुष्कर शिल्पग्राम कला प्रदर्शनी की भव्यता को बढ़ाया है।
‘जिंक री ढाणी’ में आने वाले लोगों को स्थानीय कला, भोजन और मनोरंजन का अभूतपूर्व संगम देखने को मिल रहा है। यहां मेहंदी, फेस पेंटिंग, बायोस्कोप शो, और कठपुतली प्रदर्शन के साथ एक शांत मेडिटेशन क्षेत्र भी उपलब्ध है। यहां हिन्दुस्तान जिंक की प्रमुख सीएसआर पहल सखी और माइक्रो एंटरप्राइज के स्टॉलों को भी प्रदर्शित किया जा रहा है। ये स्टॉल महिला-नेतृत्व वाले स्वयं सहायता समूहों को अपने उत्पाद प्रदर्शित करने और बेचने के लिए मंच प्रदान कर रहें है।
सखी कार्यक्रम से सशक्तिकरण
इन स्टॉलों में सखी कार्यक्रम के तहत विकसित सफल ब्रांड्स उपाया जो कि प्रीमियम परिधान और दाईची जो कि गॉरमेट खाद्य उत्पाद है, प्रमुख आकर्षण का केंद्र बने हुए है। ये महिला उद्यमिता उद्यम ग्रामीण भारत की कला और स्वाद को मुख्यधारा के बाजारों में ला रहे हैं, जिससे महिलाओं के लिए स्थायी आजीविका का निर्माण हो रहा है।
सखी कार्यक्रम के माध्यम से, हिन्दुस्तान जिं़क ने राजस्थान और उत्तराखंड में 2,167 स्वयं सहायता समूहों की 25,455 से अधिक ग्रामीण महिलाओं को सशक्त किया है। इस पहल के तहत स्थापित 14 उत्पादन इकाइयां और 208 स्टोर ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण स्रोत बन कर गांवों में महिला उद्यमिता को एक नई दिशा दे रहे हैं।
सांस्कृतिक कार्यक्रम
पुष्कर मेले में उत्सव में और रंग भरने के लिए, हिन्दुस्तान जिंक़ के सहयोग से प्रशासन द्वारा सांस्कृतिक और बॉलीवुड नाइट का आयोजन किया गया, जिसमें प्रसिद्ध गायक युगल रूप कुमार राठौड़ और सोनाली राठौड़ ने संगीतमयी प्रस्तुती दी। साथ ही, उठोरी मंच द्वारा एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया जिसके जरिये महिलाओं में जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम में अन्य प्रमुख अतिथियों के साथ ही हिन्दुस्तान जिंक कायड माइन के एसबीयू निदेशक निर्मलेन्दु कुमार भी उपस्थित थे।
COMMENTS