वोरिया ने की लघु उद्योगों को प्रोत्साहन देने की सराहना जयपुर। अमेरिकी चैंबर ऑफ कॉमर्स की अध्यक्ष डॉ. पूर्णिमा वोरिया ने बुधवार क...
जयपुर। अमेरिकी चैंबर ऑफ कॉमर्स की अध्यक्ष डॉ. पूर्णिमा वोरिया ने बुधवार को जयपुर लोकसभा सांसद मंजू शर्मा से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने सांसद शर्मा को अमेरिका आने का आमंत्रण दिया। सांसद शर्मा ने वोरिया से भारत-अमेरिका के बीच बेहतर व्यापारिक एवं सामाजिक संबंधों को सुदृढ़ करने पर चर्चा की।
उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में दोनों देशों के बीच औद्योगिक सहयोग और निवेश के नए अवसर खुलेंगे, जिससे राजस्थान सहित पूरे देश में औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। इस दौरान वोरिया ने प्रदेश में लघु एवं कुटीर उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने डॉ. पूर्णिमा वोरिया को न्यूयॉर्क चैप्टर का अध्यक्ष भी नियुक्त किया है। इसके साथ ही, डॉ. वोरिया आगामी माह में आयोजित होने वाले प्रवासी राजस्थान सम्मेलन में भी शामिल होंगी।
वोरिया ने कहा कि प्रवासी भारतीयों को राजस्थान के औद्योगिक विकास से जोड़ने का प्रयास राज्य सरकार का सराहनीय कदम है, जिससे राज्य में निवेश और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को नया आयाम मिलेगा।
इस दौरान करणी सेवा की राष्ट्रीय अध्यक्ष कीर्ति राठौड़ ने कहा कि उद्योग और व्यापार के क्षेत्र में केंद्र व राज्य सरकार महिलाओं को आगे लाने के जो प्रयास कर रही है उससे से समाज की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी वहीं आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को भी मजबूती मिलेगी।
COMMENTS