लेबर रूम प्रोटोकाल के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी प्रसव के दौरान लेबर रूम में प्रसव सखी रहेंगी मौजूद जयपुर, 12 फरवरी। ...
लेबर रूम प्रोटोकाल के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी
प्रसव के दौरान लेबर रूम में प्रसव सखी रहेंगी मौजूद
जयपुर, 12 फरवरी। राज्य सरकार के निर्देश पर विशिष्ट शासन सचिव एवं मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. समित शर्मा ने मंगलवार को स्वास्थ्य भवन में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश में लेबर रूम की व्यवस्थाओं, चिकित्सकों, स्टाफ के व्यवहार सहित विभिन्न मुद्दों पर समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये। वीडियो कांफ्रेंस में चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, मेडिकल कॉलेज से संबद्ध चिकित्सालयों के अधीक्षक, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, बीसीएमओ, गायनी विभागाध्यक्ष एवं नर्सिंग प्रभारी मौजूद थे।
स्नेहपूर्ण व मित्रवत् करें व्यवहार
मिशन निदेशक ने सभी अधिकारियों व कार्मिकों को स्वयं की जिम्मेदारी को समझते हुये मरीजों को गुणवत्तापूर्ण आवश्यक स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने अस्पताल में प्रसूता एवं उसके परिजनों के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ-साथ स्नेह व मित्रवत् व्यवहार रखने की आवश्यकता पर विशेष बल दिया। साथ ही प्रसूता की निजता एवं गरिमा को बनाये रखने हेतु सभी आवश्यक कदम उठाये जाने के निर्देश दिये।
लेबर रूम में प्रसव सखी की उपस्थिति सुनिश्चित
डॉ. शर्मा ने लेबर रूम में प्रसव के दौरान प्रसूता की सहमति पर उसकी किसी रिश्तेदार महिला या उसकी महिला मित्र को प्रसव सखी (Birth Campanion) के रूप में उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। प्रसव सखी के संबंध में विस्तार से दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं। प्रसव सखी प्रसूता के परिवार से एक ऐसी महिला होगी जिसे प्रसव के बारे में अनुभव हो अथवा जिसके साथ प्रसूता सहजता महसूस करती हो एवं प्रसूता के साथ प्रसव से पूर्व, प्रसव के दौरान एवं प्रसव पश्चात् उपस्थित रहकर प्रसूता को भावनात्मक संबल प्रदान करती है। इससे प्रसूता को प्रसव पीडा सहन करने की शक्ति मिलेगी एवं प्रसव आसानी से हो सकेगा।
लेबर रूम में स्टेंडर्ड क्लीनिकल प्रोटोकाल
मिशन निदेशक ने लेबर रूम में स्टेंडर्ड क्लीनिकल प्रोटोकाल्स को फॉलो करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने लेबर रूम में समस्त सात ट्रे की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही लेबर रूम में हमेशा एसबीए या दक्षता प्रशिक्षित स्टाफ की ड्यूटी लगाने सहित अन्य निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जाये।
लेबर रूम में मेंटेन होगा फीडबैक रजिस्टर
डॉ. शर्मा ने कहा कि सभी अस्पतालों में मरीजों को प्रदान की गई स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में उनकी कोई शिकायत, राय या सुझाव देने के लिये फीडबैक रजिस्टर मेंटेन करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि इस रजिस्टर में आने वाले सुझावों या शिकायत या सुझावों पर आवश्यक कार्यवाही भी अमल में लाने के निर्देश दिये हैं।
आरसीएच समन्वय समिति की नियमित रूप से हो बैठक
मिशन निदेशक ने आज ही 4 बजे सभी जिला अस्पतालों में आरसीएच समन्वय समिति की बैठक आयोजित करने के साथ पाये जाने वाली सभी कमियों को दूर कर व्यवस्थाओं में सुधार लाने के निर्देश प्रदान किये हैं।
रात्रि में आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश
डॉ. शर्मा ने राज्य से लेकर जिला, ब्लॉक एवं संस्थान स्तर पर लेबर रूम, नवजात शिशु देखभाल ईकाईयों सहित अन्य व्यवस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण करने के साथ ही नियमित रूप से सपोर्टिंग सुपरविजन एवं मानिटरिंग करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
उपहार या नकद राशि का लेन-देन पर पाबंदी
मिशन निदेशक ने प्रसव के बाद चिकित्सकीय या सपोर्टिंग स्टाफ द्वारा प्रसूता के परिजनों से बधाई के नाम पर किसी भी तरह के उपहार या नकद राशि का लेन-देन पाये जाने पर संबंधित कार्मिक के विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाने के भी निर्देश दिये हैं।
बैठक में निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. वी.के.माथुर, परियोजना निदेशक मातृत्व स्वास्थ्य डॉ. तरूण चैधरी, परियोजना निदेशक शिशु स्वास्थ्य डा. रोमेल सिंह एवं परियोजना निदेशक टीकाकरण डॉ. एस.के. गर्ग सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे। आपको बता दे कि राष्ट्रीय समाचार पत्र दैनिक भास्कर में पिछले दो दिन से छप रही खबरों पर सरकार ने यह प्रसंज्ञान लिया है।
COMMENTS