जयपुर। एलेन स्कूल ऑफ़ आर्ट एंड डिज़ाइन में 6 दिवसीय वर्कशॉप्स का आयोजन किया जा रहा है जिसमे स्टूडेंट्स को टाई एंड डाई , स्टाइल मेकओवर , पेंटि...
जयपुर। एलेन स्कूल ऑफ़ आर्ट एंड डिज़ाइन में 6 दिवसीय वर्कशॉप्स का आयोजन किया जा रहा है जिसमे स्टूडेंट्स को टाई एंड डाई , स्टाइल मेकओवर , पेंटिंग आर्ट , ब्लॉक प्रिंट , स्क्रीन प्रिंटिंग आदि की फ्री वर्कशॉप्स दी जा रही है स्टाइल मेकओवर की का सेशन इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट फ़िज़ा खान द्वारा लिया जिसमे स्टूडेंटस को पर्सनल केयर , स्किन केयर एंड ट्रीटमेंट , मेकअप एंड हेयर स्टाइल के बारे में सिखाया गया। फैशन इंडस्ट्री में इन सबका महत्त्व बताया गया। फ़िज़ा खान ने ये सब प्रक्टिकली समझाने के लिए एक मॉडल लेकर उसे मेकओवर किया साथ ही में स्किन की केयर कैसे करे और मेकअप करते समय किन बातो का ध्यान रखना चाहिए तथा ये भी समझाया की मेकअप एंड ड्रेस के साथ हेयर स्टाइल का कितना महत्त्व है।
डायरेक्टर वर्षा मालपानी ने फ़िज़ा खान को इस महत्त्वपूर्ण वर्कशॉप के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया व स्टूडेंट्स को इस विषय पर करियर से सम्बंधित जानकारी प्रदान की।
COMMENTS