जाहोता आरओबी, सीतापुरा आरओबी एवं बम्बाला पुल चौड़ाईकरण कार्य का किया लोकार्पण सिविल लाइन्स आरओबी एवं रामनिवास बाग भूमिगत पार्...
का किया लोकार्पण
सिविल लाइन्स आरओबी एवं
रामनिवास बाग भूमिगत पार्किंग फेज-।।
का किया शिलान्यास
प्रोजेक्ट्स की लागत 309 करोड रूपए
जयपुर, 11 अप्रैल। माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार, 11 अप्रैल, 2021 को महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जयंती पर महात्मा जी की नव स्थापित प्रतिमा का वर्चुअल अनावरण किया एवं जाहोता आरओबी, सीतापुरा आरओबी, बम्बाला पुल चौड़ाईकरण कार्य का वर्चुअल लोकार्पण तथा सिविल लाइन्स आरओबी, रामनिवास बाग भूमिगत पार्किंग फेज-।। का वर्चुअल शिलान्यास किया।
कार्यक्रम शांति धारीवाल, मंत्री, नगरीय विकास एवं आवासन, स्वायत्त शासन, विधि न्याय एवं संसदीय कार्य, राजस्थान सरकार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
महात्मा ज्योतिबा फुले की स्थापित नवीन प्रतिमा का अनावरण महात्मा जी के जन्म दिवस 11 अप्रेल, 2021 को माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किया गया।
महात्मा ज्योतिबा फुले की नवीन प्रतिमा की स्थापना मय अन्य सौन्दर्यकरण के कार्य, वृक्षारोपण आदि नवीन स्थान पर की गई है। महात्मा ज्योतिबा फुले जी की स्थापित की गई प्रतिमा की ऊँचाई लगभग 9‘3‘‘ फीट है एवं वजन 1050 कि.ग्रा. है, जो अष्टधातु से निर्मित की गई है। यह प्रतिमा 7 फीट के पेडेस्टल पर स्थापित की गयी है। उक्त नवीन स्थल पर चारों ओर रेलिंग व चेन-लिंक, बोलार्ड आदि लगाने, वॉक-वे का निर्माण, वृक्षारोपण आदि का कार्य किया गया है। उक्त नवीन विकसित स्थल पर हेरिटेज विधुत पोल लगाकर विधुतीकरण एवं प्रकाश व्यवस्था का कार्य पूर्ण किया गया है।
महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पूर्व में 22 गोदाम सर्किल के मध्य स्थित थी। भवानी सिंह मार्ग - हवा सडक पर निर्माणाधीन ऐलिवेटेड रोड से प्रभावित होने एवं यातायात सुधार के आवश्यक कार्यो के मद्देनजर महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा को 22 गोदाम सर्किल के दक्षिण-पश्चिमी भाग में सहकार भवन से लगते आईलैण्ड पर स्थापित किये जाने का निर्णय लिया गया था। महात्मा ज्योतिबा फुले जी की नवीन मूर्ति स्थापित करने एवं अन्य विकास कार्यो हेतु जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा रू. 46.78 लाख की स्वीकृति जारी की गई। 22 गोदाम सर्किल के दक्षिण-पश्चिमी भाग पर सहकार भवन से कुछ भूमि लेते हुये 335 वर्गमीटर भूमि पर आयोजना की गयी।
जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जयपुर-सीकर रेलवे लाइन पर स्थित समपार फाटक-102/2ई, जाहोता पर चार लेन आर.ओ.बी निर्माण करवाया गया है। परियोजना लागत:- राशि रू. 42.00 करोड़ है, कार्य प्रारंभ करने की तिथिः- 19.05.2016 एवं कार्य पूर्ण करने की तिथिः- 28.02.2021 है।
रेलवे समपार फाटक बार-बार बन्द होने के कारण पश्चिम की तरफ, स्वप्न लोक आनंद लोक प्रथम एवं द्वितीय, कालाडेरा आद्यौगिक क्षेत्र, रामपुरा डाबडी, जालसू, भट्टो की गली तथा जाहोता इत्यादि से आने जाने वाले यातायात को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। अतः यातायात के सुगम संचालन एवं दुर्घटना की आंशकाओं को कम करने के लिए जाहोता पर आर.ओ.बी. का निर्माण कार्य किया गया है। इस आर.ओ.बी के निर्माण पश्चात् जविप्रा की आवासीय योजना स्वप्न लोक, आनंद लोक प्रथम एवं द्वितीय एवं जयपुर से रींगस आने-जाने वाले यातायात को सुविधा प्रदान करेगा। इससे समय की बचत के साथ-साथ दुर्घटना की सम्भावना भी कम हो जायेगी।
जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जयपुर-सवाईमाधोपुर रेलवे लाईन पर स्थित समपार फाटक एल.सी.-70 पर आर.ओ.बी. सीतापुरा का निर्माण करवाया गया है। परियोजना लागत:- राशि रू. 75.00 करोड़ है, कार्य प्रारंभ करने की तिथिः- 30.05.2016 एवं कार्य पूर्ण करने की तिथिः- 28.02.2021 है।
इस आर.ओ.बी. के निर्माण से टोंक रोड से सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र तथा आगरा रोड की तरफ का यातायात का सुगम संचालन होगा, दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी तथा जगतपुरा के यातायात को निर्बाध एवं वैकल्पिक मार्ग मिलेगा।
जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जयपुर-टोंक रोड़ पर स्थित बम्बाला पुल की चौड़ाईकरण करवाया गया है। परियोजना लागत:- राशि रू. 21.27 करोड़़ है, कार्य प्रारंभ करने की तिथिः- 01.02.2017 एवं कार्य पूर्ण करने की तिथिः- 02.03.2021 है।
इस पुल के चौड़ाईकरण से द्रव्यवती नदी के दक्षिणी भाग में हो रहे जयपुर शहर के विस्तार एवं निवासियों को सुगम यातायात उपलब्ध होगा।
जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जयपुर-दिल्ली एवं जयपुर-सवाई माधोपुर रेलवे लाइन पर स्थित समपार फाटक-222 सिविल लाइन्स पर चार लेन आर.ओ.बी निर्माण प्रारम्भ करवाया जा रहा है। परियोजना लागत:- राशि रू. 75.00 करोड़़ है, कार्य पूर्ण करने की तिथिः- 09.10.2022 है।
रेलवे समपार फाटक बन्द होने के कारण जैकब रोड़, जमनालाल बजाज मार्ग, परिवहन मार्ग एवं सवाई प्रताप मार्ग से आने वाला यातायात रेलवे समपार फाटक पर जाम हो जाता है। इस फाटक पर 13 लाख से अधिक टीयूवी (टैªफिक व्हिकल यूनिट) है। 24 घंटे में 70 से अधिक रेलगाडिया गुजरती है। इस आर.ओ.बी के निर्माण से जैकब रोड़, जमनालाल बजाज मार्ग, परिवहन मार्ग एवं सवाई प्रताप मार्ग से आने-जाने वाला यातायात सुगम होगा।
जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा रामनिवास बाग भूमिगत पार्किंग फेज-2 का निर्माण करवाया जा रहा है। परियोजना लागत:- राशि रू. राशि रू. 94.95 करोड़़ है, कार्य पूर्ण करने की तिथिः- 18.08.2023 है।
जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा चारदीवारी क्षेत्र में पार्किंग की समस्या के समाधान हेतु वर्ष 2013 में रामनिवास बाग में प्रथम फेज के अन्तर्गत 915 समतुल्य कारों हेतु भूमिगत पार्किग का निर्माण करवाया था। इसकी निरन्तरता में जविप्रा द्वारा रामनिवास बाग में 1530 समतुल्य कारो की पार्किंग हेतु द्वितीय फेज में दो मंजिला भूमिगत पार्किग का निर्माण यूनियन फुटबॉल ग्राउण्ड एवं रविन्द्र मंच के सामने वाले मैदान की भूमि के नीचे करवाया जा रहा है। परियोजना के निर्माण हेतु पर्यावरणीय स्वीकृति भी ली जा चुकी है। भूमिगत पार्किंग के निर्माण से चारदीवारी क्षेत्र में पार्किंग की समस्या का निदान संभव होगा।
COMMENTS