पूर्व मेयर ज्योति खण्डेलवाल ने करवाया था आयोजन जयपुर। चौगान स्टेडियम स्थित श्याम सत्संग मंडल समिति ट्रस्ट भवन में श्याम अनमोल से...
जयपुर। चौगान स्टेडियम स्थित श्याम सत्संग मंडल समिति ट्रस्ट भवन में श्याम अनमोल सेवा रत्न परिवार द्वारा बाबा खाटुश्याम की भव्य झॉकी सजाई गई और भजनो का आयोजन किया गया। आयोजन के संयोजक शरद खण्डेलवाल व ज्योति खण्डेलवाल के अनुसार बाबा श्याम की झॉकी के दर्शनों के लिए सैकड़ों भक्त चौगान स्टेडियम स्थित सत्संग भवन पहुॅचे और दर्शनों का लाभ लिया व भजनों में सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम की शुरूआत में पूर्व मेयर ज्योति खण्डेलवाल ने परिवार के साथ पूजा व आरती की तत्पश्चात श्याम भजन संध्या प्रारम्भ हुई । श्याम अनमोल सेवा रत्न परिवार के राजेश अटोलिया के संयोजन में भजन गायकों ने अपनी सुरीली आवाज में भजन सुना कर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया, महिलायें व पुरूष भजनों पर लगातार कार्यक्रम में नाचते हुए नजर आये। राजेश अटोलिया ने "मांगा है मैने श्याम से वरदान एक ही", "मोर छडी लहराई रे", "क्यू भूल गये श्यामा एवं कार्यक्रम संयोजक शरद खण्डेलवाल ने कान्हा रे कान्हा आजा अब तो आजा" भजन गाकर श्याम प्रभु को " रिझाया । देर रात तक चले कार्यक्रम में विभिन्न मंदिरो के संत-महन्त, राजनैतिक, सामाजिक, व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की एवं भजनों का आनन्द लिया ।
COMMENTS