जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड तैयार करवा रही है अत्याधुनिक डिजिटल म्यूजियम जयपुर। राजस्थान विधानसभा में बन रहा अत्याधुनिक डिजिटल म्यूजियम जुलाई...
जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड तैयार करवा रही है अत्याधुनिक डिजिटल म्यूजियम
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में बन रहा अत्याधुनिक डिजिटल म्यूजियम जुलाई माह से शुरू होने जा रहा है। इस म्यूजियम में डिजिटल माध्यम से विधानसभा की कार्यवाही, 17 साल सीएम रहे मोहनलाल सुखाडिय़ा ने क्या रिफार्म्स किए, भैरोंसिंह शेखावत के मुख्यमंत्री काल की कौनसी नीतियां प्रसिद्ध हुई, आदि हर सीएम, विधानसभा अध्यक्ष के बारे में जानने को मिलेगा। राजस्थान के नीति निर्माताओं के त्याग, बलिदान और योगदान की जानकारी मिलेंगी। म्यूजियम में ऐतिहासिक, राजनीतिक हस्तियों, पूर्व मुख्यमंत्रियों, स्वतंत्रता सेनानियों और प्रदेश की हस्तियों का व्यक्तित्व हाईटेक रूप में दिखेगी।
13.47 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा है
जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के माध्यम से यह अत्याधुनिक डिजिटल म्यूजियम Museum in Rajasthan Assembly बनाया जा रहा है। लगभग 13.47 करोड़ की लागत से म्यूजियम तैयार किया जाएगा। करीब 21 हजार वर्गफीट में तैयार किए जा रहे इस म्यूजियम में राजस्थान के निर्माण में भागीदार रहे नेताओं का सचित्र वर्णन किया जाएगा। केरल के बाद राजस्थान और पश्चिमी बंगाल दो विधानसभा हैं, जिनमें म्यूजियम बन रहा है।
यह होगी राजस्थान के म्यूजियम की खासियत
यह म्यूजियम पूरी तरह से टेक्नोलॉजी बेस्ड होगा। इसमें मल्टीमीडिया, 3डी, 2डी, एनिमेशन, एडवांस ग्राफिक, 3डी प्रोजेक्शन मैपिंग, स्कल्प्चर्स, म्यूरल्स, डिजिटल इंटरेक्टिव इंटरफेस के जरिए राजस्थान के कई रूप देखने को मिलेंगे। साथ ही मिनी थियेटर भी तैयार हो रहा है। इसमें विभिन्न हस्तियों की स्टोरी ऑडियो-विजुअल के जरिए समझी जा सकेगी। एसेंबली में लोअर ग्राउंड और ग्राउंड फ्लोर पर इसका कार्य होगा।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत हो रहा काम
राजस्थान विधानसभा में जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के माध्यम से अत्याधुनिक डिजिटल म्यूजियम बनाने का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। इसमें मल्टीमीडिया, 3डी, 2डी, एनिमेशन, एंडवास ग्राफिक, 3डी प्रोजेक्शन मैपिंग, स्कल्प्चर्स, म्यूरल्स, डिजिटल इंटरेक्टिव इंटरफेस के जरिए राजस्थान के कई रूप देखने को मिलेंगे। साथ ही मिनी थियेटर भी तैयार होगा। इसमें हस्तियों की स्टोरी ऑडियो-विजुअल के जरिए समझी जा सकेगी। एसेंबली में लॉअर ग्राउंड और ग्राउंड फ्लोर पर कार्य होगा। ग्राउंड फ्लोर पर एनिमेटेड डायरॉमा, 3D प्रोजेक्शन मैपिंग ऑन डायरॉमा, इंटरेक्टिव कियोस्क, म्यूरल्स, पेंटिंग दिखने को मिलेगा।
COMMENTS