गुरूग्राम, 06 फरवरी, 2023: होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने आज जनवरी 2023 के सेल्स के आंकड़ों की घोषणा की। इस माह में एचएमएसआई की कुल स...
गुरूग्राम, 06 फरवरी, 2023: होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने आज जनवरी 2023 के सेल्स के आंकड़ों की घोषणा की। इस माह में एचएमएसआई की कुल सेल्स 296,363 युनिट्स रही, जिसमें 278,143 युनिट्स की डोमेस्टिक सेल्स एवं 18,220 युनिट्स का निर्यात शामिल है।
जनवरी 2023 में सेल्स के परफोर्मेन्स पर बात करते हुए श्री आत्सुशी ओगाता, मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा, ''सरकार द्वारा निर्धारित अंतिम दिनांक से बहुत पहले, एचएमएसआई ने अपने पहले ओबीडी2 मॉडल, नए एक्टिवा विद स्मार्ट की का लॉन्च किया। इस बदलाव में निरंतर अग्रणी स्थिति बनाए रखते हुए एचएमएसआई जल्द ही अपने अन्य प्रोडक्ट्स को भी नए नियमों के अनुसार अपग्रेड करेगी। इसके अलावा आज पेश किया बजट वाहनों की स्क्रैपिंग, हरित परिवहन एवं शुद्ध-शून्य कार्बन उत्सर्जन पर भी रोशनी डालता है। बजट में की गई घोषणाएं देश में परिवहन के भविष्य को नया आयाम देंगी और इससे भारतीय ऑटो सेक्टर को प्रोत्साहन मिलेगा। हमें उम्मीद है कि इस तरह की पहलें उद्योग जगत में विकास का मार्ग प्रशस्त करेंगी।''
जनवरी 2023 के मुख्य बिन्दु
होण्डा एक्टिवा 2023 का लॉन्चः भारतीय दोपहिया उद्योग में नया इतिहास रचते हुए एचएमएसआई ने स्मार्ट और अडवान्स्ड एक्टिवा 2023 का लॉन्च किया, जिसे भारत में पहली बार विश्वस्तर पर सराही गई होण्डा स्मार्ट की के साथ पेश किया गया है।
प्रीमियम मोटरसाइकल कारोबार नेटवर्क का विस्तारः देश में अपने प्रीमियम बिज़नेस नेटवर्क को सशक्त बनाते हुए एचएमएसआई ने नोएडा (उत्तर प्रदेश), अन्ना नगर (तमिलनाडु) और बस्सी (राजस्थान) में होण्डा बिगविंग आउटलेट्स का उद्घाटन किया।
सड़क सुरक्षाः एचएमएसआई ने कोयम्बटूर (तमिलनाडु) में अपने टै्रफिक ट्रेनिंग पार्क की 7वीं सालगिरह का जश्न मनाया, जहां पिछले 7 सालों में 2.6 लाख से अधिक नागरिकों को सड़क सुरक्षा पर शिक्षित किया जा चुका है। कंपनी ने विदिशा (मध्य प्रदेश) और बस्सी (राजस्थान) में जागरुकता शिविरों का आयोजन भी किया।
सीएसआरः एचएमएसआई ने मनेसर (हरियाणा) स्थित अपनी ग्लोबल रिसोर्स फैक्टरी में छात्रों के लिए ओद्यौगिक दौरे का आयोजन किया। इस पहल के तहत कंपनी ने अपनी मैनुफैक्चरिंग युनिट में प्रेज़ेन्टेशन्स एवं प्रेक्टिकल गाइडेड टूर आयोजित किए, इसके अलावा एचएमएसआई के विशेषज्ञों ने स्वास्थ्य, सड़क सुरक्षा एवं मोटरस्पोर्ट्स के क्षेत्र में रोचक सत्रों का आयोजन भी किया। होण्डा इंडिया फाउन्डेशन (भारत में होण्डा ग्रुप की सभी कंपनियों की सीएसआर शाखा) ने उकलाना (हरियाणा) के 30 गांवों को लाभान्वित करने के लिए 30 वॉटर टैंकर दान में दिए।
मोटरस्पोर्ट्सः मोंस्टर एनर्जी होण्डा टीम के राइडर पाबलो क्विंटानिला ने डकार रैली 2023 में चौथी पॉज़िशन हासिल की। होण्डा के दो अन्य राइडर एड्रियन वैन बेवेरन और जोस इगनासियो कोर्नेजो भी टॉप 10 में फिनिश करते हुए 5वें एवं 8वें स्थान पर रहे।
COMMENTS