नॉमिनी को मिलेंगे 50 हजार का सहायता कोष जल्दी ही रेलवे मुख्यालय, अजमेर , कोटा में नई एटीएम मशीन लगेंगी जयपुर। दी रेलवे एंप्लॉई...
जल्दी ही रेलवे मुख्यालय, अजमेर , कोटा में नई एटीएम मशीन लगेंगी
जयपुर। दी रेलवे एंप्लॉईज को-ऑपरेटिव बैंक, जयपुर की दो दिवसीय वार्षिक आम सभा (एजीएम) का मंगलवार को समापन हुआ। गणपति नगर स्थित अरावली ऑफिसर्स क्लब में हुई एजीएम की अध्यक्षता डीआरएम रवि जैन ने की। बैंक के सीईओ आरके खूंटेटा और उपाध्यक्ष राजेश वर्मा ने बताया कि बैठक में ब्याज दरों में कटौती की गई है। जिससे बैंक के 23800 सदस्यों को बड़ी राहत मिलेगी। वहीं खाताधारकों के नॉमिनी (उत्तराधिकारी) को मिलने वाले रिलीफ फंड (एमआरएफ) की राशि को 25 हजार से बढ़ाकर 50 कर दिया है। बैंक डायरेक्टर देशराज चौधरी और मीठालाल मीना (ईक्यू सेल) ने बताया कि बैंक खाताधारक, रेलकर्मियों के पर्सनल लोन पर लगने वाली ब्याज दर को 10.25 से घटाकर 9.90 प्रतिशत कर दिया गया है। वहीं महिला/विकलांग/वेतन खाताधारक सदस्यों के ऋण पर ब्याज दर 9.50 से घटाकर 9.40 प्रतिशत कर दी गई है। वहीं देनदार स्वीकृति के समय मेंबर लोन इंश्योरेंस फंड (एमएलआईएफ) कटौती की राशि 0.25 से कम करते हुए 0.20 प्रतिशत की गई है। इसी प्रकार सैलरी अकाउंट वाले और रेलवे संगठनों के बचत खातों पर आरटीजीएस/एनईएफटी पर लगने वाले शुल्क को माफ कर दिया गया है। बैंक सदस्यों को 10 प्रतिशत की दर से वित्त वर्ष 2024-25 में 6.41 करोड़ रुपए लाभांश का भुगतान सोमवार तक कर दिया जाएगा। वहीं 5 प्रतिशत अतिरिक्त लाभांश देने का प्रस्ताव भी पारित किया गया है। जिसका भुगतान भी सहकारिता विभाग से स्वीकृति मिलते ही कर दिया जाएगा।
वहीं जल्दी ही जगह मिलते ही जवाहर सर्किल स्थित मुख्यालय, कोटा स्टेशन और अजमेर कैरिज वर्कशॉप में नई एटीएम मशीन लगाई जाएंगी। इस दौरान बैठक में मजदूर संघ के महामंत्री विनोद मेहता, सीनियर डीएफएम निखिल गर्ग, एंप्लॉईज यूनियन के मंडल मंत्री राकेश यादव, मजदूर संघ के मंडल अध्यक्ष सौरभ दीक्षित, एंप्लॉईज यूनियन के एजीएस गोपाल लाल मीना, ऑल इंडिया ओबीसी एसोसिएशन के मंडल सचिव अनिल यादव, उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी परिषद के मंडल सचिव गिर्राज प्रसाद मीना सहित एक हजार शेयरधारक मौजूद रहे।
COMMENTS