जयपुर, 31 अगस्त। प्रदेश में संचालित “शुद्ध आहार – मिलावट पर वार” अभियान के अंतर्गत आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण, राजस्...
जयपुर, 31 अगस्त। प्रदेश में संचालित “शुद्ध आहार – मिलावट पर वार” अभियान के अंतर्गत आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण, राजस्थान डॉ. टी. शुभमंगला के निर्देशन में, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत के नेतृत्व में फूड सेफ्टी टीम द्वारा गोपालपुरा बाईपास, राजेंद्र प्रसाद नगर स्थित स्विगी इंस्टामार्ट ( ड्रीम मैजिक मार्ट प्राइवेट लि.) पर कार्यवाही की गई।
निरीक्षण के दौरान टीम को संस्था में अनेक कमियां एवं अनियमितताएं पाई गईं –
परिसर में कॉकरोच पाए गए,खाद्य सामग्री हैंडल करने वाले कर्मचारियों का मेडिकल परीक्षण नहीं मिला, रैक पर रखी खाद्य सामग्रियों पर धूल जमी हुई थी,
हनी मास्टर्ड ड्रेसिंग (वीबा), काबुली चना, मैंगो केक जैसी एक्सपायर्ड सामग्री विक्रय हेतु रैक में पाई गई,सरसों तेल के जार ऑयली एवं डस्टी रैक में रखे हुए थे,फ्रोजन फूड प्रोडक्ट्स को बिना कोल्ड चेन के सप्लाई किया जा रहा था।
टीम द्वारा मौके पर ही एक्सपायर्ड एवं अनुपयोगी खाद्य सामग्री को नष्ट करवाया गया। साथ ही माजा एवं घी के नमूने जांच हेतु संग्रहित किए गए हैं। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
फर्म को मौके पर पाई गई गंभीर कमियों एवं अनियमितताओं को लेकर नोटिस जारी किया जाएगा। यह कार्यवाही उपभोक्ता द्वारा प्राप्त शिकायत के आधार पर की गई।
#swiggy #instamart
COMMENTS