पत्रकारिता की चुनौतियों पर होगा गहन मंथन जयपुर। राजस्थान पत्रकार परिषद के तत्वावधान में गुलाबी नगरी जयपुर आगामी 4 और 5 अक्टूबर, ...
जयपुर। राजस्थान पत्रकार परिषद के तत्वावधान में गुलाबी नगरी जयपुर आगामी 4 और 5 अक्टूबर, 2025 को देशभर के पत्रकारों का स्वागत करने के लिए तैयार है। यह दो दिवसीय पत्रकार महाकुंभ विद्याधर नगर स्थित श्री परशुराम भवन में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान देश के 28 राज्यों से 200 से अधिक पत्रकार जुटेंगे और वर्तमान पत्रकारिता के सामने आ रही चुनौतियों पर गहन चर्चा करेंगे।
राजस्थान पत्रकार परिषद के प्रदेशाध्यक्ष रोहित कुमार सोनी ने बताया कि पत्रकारों के महाकुंभ के सिलसिले में हाल ही जयपुर में हुई राजस्थान पत्रकार परिषद की प्रदेश कार्य समिति की बैठक में तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। इस बैठक में इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन के नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष बलविंदर सिंह जम्मू, स्टीयरिंग कमेटी सदस्य श्री एस. एन. सिन्हा, आईजेयू के मथुरा जिलाध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज, प्रदेशाध्यक्ष रोहित सोनी, कार्यकारी अध्यक्ष गिरिराज अग्रवाल, प्रदेश महासचिव रमेश यादव, सचिव बृहस्पति शर्मा, प्रदीप शेखावत, कार्यकारिणी सदस्य विजय केड़िया, कोषाध्यक्ष संतोष शर्मा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
राजस्थान पत्रकार परिषद के प्रदेशाध्यक्ष रोहित कुमार सोनी ने बताया कि इस महाकुंभ का मुख्य उद्देश्य पत्रकारिता के बदलते परिदृश्य में पत्रकारों की भूमिका और उनके समक्ष आने वाली समस्याओं पर विचार-विमर्श करना है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में राजस्थान के अलावा हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पांडिचेरी, चंडीगढ़, आसाम, कर्नाटक और ओडिशा जैसे राज्यों के पत्रकार हिस्सा लेंगे। इस महाकुंभ के साथ ही इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन (IJU) की राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी। इस बैठक में चर्चा के बाद पत्रकारों से संबंधित कई महत्वपूर्ण विषयों पर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे।
राजस्थान पत्रकार परिषद के प्रदेश महासचिव रमेश यादव ने बताया कि आईजेयू देश में पत्रकारों की सबसे बड़ी और प्रभावी संस्था है, जिसके 28,000 से अधिक सदस्य हैं और इसका लगातार विस्तार हो रहा है। उन्होंने बताया कि आयोजन की सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। यह महाकुंभ पत्रकारों को एक मंच प्रदान करेगा, जहां वे अपने अनुभवों और विचारों को साझा कर सकेंगे और पत्रकारिता के भविष्य की दिशा तय करने में योगदान दे सकेंगे।
COMMENTS