जयपुर इंटरनेशनल स्कूल में नि:शुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर आयोजित सैकड़ों लोगों ने लिया नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ जयपुर, 17 मार्च।...
जयपुर इंटरनेशनल स्कूल में नि:शुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर आयोजित
सैकड़ों लोगों ने लिया नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ
जयपुर, 17 मार्च। माली (सैनी) समाज युवा एकता समिति, सांगानेर एवं जीवन रेखा सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में सीतापुरा स्थित जयपुर इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को नि:शुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर आयोजित किया गया। शिविर में सैकड़ों निवासियों ने नि:शुल्क कंसल्टेशन, ब्लड प्रेशर, शुगर एवं ई.सी.जी. सुविधाओं का लाभ लिया।
समिति के अध्यक्ष अमित सैनी ने बताया कि शिविर में आर्थोस्कोपी व स्पोर्ट्स विभाग के डॉ. सौरभ माथुर, हृदय रोग विभाग के डॉ. राम चितलांगिया, नि:संतानता रोग विशेषज्ञ डॉ. रंगोली माथुर, यूरोलॉजी विभाग के डॉ. राम नरेश डागा एवं स्त्री एवं प्रसूती रोग विभाग की डॉ. पूजा चितलांगिया ने शिविर में आए आगन्तुकों को नि:शुल्क परामर्श दिया। इस अवसर पर माली (सैनी) समाज युवा एकता समिति, सांगानेर एवं जीवन रेखा सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के बीच एव एमओयू पर भी हस्ताक्षर किए गए, जिसके तहत समाज के लोगों को अस्पताल में विशेष छूट एवं लाभ दिया जाएगा।
शिविर में एसीपी सांगानेर पूनम चंद विश्नोई, नगर निगम जयपुर के चेयरमैन कमल वाल्मिकी, जयपुर शहर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष बिरधीचंद सिंगोदिया, हनुमान सैनी, भंवर लाल सैनी और लेखराज सैनी ने विशिष्ट अतिथियों के रूप में हिस्सा लिया।
COMMENTS