जयपुर। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए राजपूत समाज की अग्रणी संस्था प्रताप फाउंडेशन ने एक बड़ा चुनावी निर्णय लिया हैं। संस्था के महावीर सिंह सरवड़...
जयपुर। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए राजपूत समाज की अग्रणी संस्था प्रताप फाउंडेशन ने एक बड़ा चुनावी निर्णय लिया हैं। संस्था के महावीर सिंह सरवड़ी की ओर से प्रेस नोट जारी किया गया। सरवड़ी ने प्रेस नोट में बताया कि हर राजनीतिक दल जातिगत राजनीति करने के विरुद्ध भाषण देते हैं, लेकिन सभी दल टिकट जातिगत आधार पर ही देते हैं। जो समाज अपनी सामाजिक एकता का प्रदर्शन करता है, उसे ज्यादा टिकट मिलती है और ज्यादा पूछ होती है। सरवड़ी ने बताया कि दोनों दलों ने इस बार लोकसभा के लिए 3-3 प्रत्याशी राजपूत समाज से उतारे हैं। इनमें कांग्रेस ने अलवर से भंवर जितेंद्र सिंह, चित्तौड़गढ़ से गोपाल सिंह ईडवा और बाड़मेर से मानवेंद्र सिंह को मौका दिया है। वहीं, भाजपा ने जयपुर ग्रामीण से राज्यवर्धन सिंह, राजसमंद से दिया कुमारी और जोधपुर से गजेंद्र सिंह को टिकट दिए। सरवड़ी में कहा कि ऐसे में राजपूत समाज में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर समाज के सभी 6 प्रत्याशियों को जिताने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों में किसी भी सीट पर आमने सामने राजपूत प्रत्याशी नहीं है,ऐसे में उन्हें यह निर्णय लेने में आसानी हुई।
विधानसभा में है 19 सदस्य
सरवड़ी ने कहा कि प्रथम आम चुनाव में विधानसभा की 160 सीटें थी। जिनमें से 57 राजपूत समाज के विधायक थे। धीरे-धीरे यह संख्या घटकर 11 वीं विधानसभा में 200 में से मात्र 17 रह गई। वर्तमान विधानसभा क्षेत्र में राजपूत समाज के 19 विधायक सदस्य है।
COMMENTS