प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स्वीकृति। कर्नल राज्यवर्धन ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का जताया आभार व केन्द्रीय मंत्...
कर्नल राज्यवर्धन ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का जताया आभार व केन्द्रीय मंत्री तोमर को दिया धन्यवाद
जयपुर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और सांसद जयपुर ग्रामीण कर्नल राज्यवर्धन अपने लोकसभा क्षेत्र की सड़कों की समस्या समाधान के लिए केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को समय-समय पर अवगत करवाते रहे है परिणामस्वरूप जयपुर ग्रामीण में 128 करोड़ रूपये की राशि से 240 किलोमीटर की 24 सड़को का निर्माण कार्य होगा। इसके लिए कर्नल राज्यवर्धन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को धन्यवाद दिया है।
कर्नल राज्यवर्धन ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा जयपुर ग्रामीण की झोटवाड़ा, फुलेरा, आमेर, जमवारामगढ़, शाहपुरा, विराटनगर एवं बानसूर विधानसभाओं में सड़कों का निर्माण कार्य होगा। उन्होंने कहा कि जयपुर ग्रामीण में किसानों की परिवहन संबंधी सुविधाओं के विकास एवं जनता के आवागमन को सुगम बनाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा निरंतर कार्य किये जाते रहें हैं और इसी कड़ी में जयपुर ग्रामीण में सड़कों का निर्माण करवाया जा रहा है। कर्नल राज्यवर्धन ने इसे जयपुर ग्रामीण के सभी भाजपा विधायकों, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के सामुहिक प्रयासों का परिणाम बताया।
इन विधानसभा क्षेत्रों में होगा सड़क निर्माण:-
विधानसभा झोटवाड़ा में 4 करोड़ 97 लाख 22 हजार रूपये से माचवा से खेड़ी रोड़ ब्लाॅक सीमा से सबरामपुरा-भम्भौरी-रामकुई पचार 11 किमी. सड़क, फुलेरा में छः सड़कें 32 करोड़ 8 लाख रूपये से बोराज-काचरोदा फुलेरा रोड़ से महला-जोबनेर रोड़ से गु़ढ़ा बीसल तक 5.5 किमी., बोराज से काचरोदा, फुलेरा तक 10 किमी., बधाल से सिरसा बागड़ी तक 15.110 किमी., भैंसावा से जोरपुरा सुन्दरियावास वाया गुढ़ामान-एमडीआर 81 तक 8.675 किमी., पचकोड़िया से हिंगोनिया रोड़ 8.15 किमी., डूंगरी खुर्द से रायथल वाया रामपुरा अभयपुरा तक 7.3 किमी. आमेर में पांच सड़कें 22 करोड़ 24 लाख 38 हजार रूपये से जालसू खन्नीपुरा-राधाकिशनपुरा-नांगल तक 9.8 किमी., मोरी से रायथल रोड़ 6.5 किमी., नांगल से चैंप 10 किमी., कूकस छापराड़ी से बिलौंची वाया सिंगवाना 6.3 किमी., मोरी-सिरसली-बिहारीपुरा-बीलपुरा-अनोपपुरा ब्लाॅक सीमा तक 12.8 किमी. जमवारामगढ़ में 20 करोड़ 51 लाख 16 हजार रूपये से भानपुर कलां से गोल वाया नांगल तुलसीदास-टोड़ामीणा-ताला-जयचन्दपुरा-गठवाड़ी-बोबाड़ी 41.4 किमी. सड़क, शाहपुरा में 4 करोड़ 23 लाख 23 हजार रूपये से साईवाड़-बाड़ीजोड़ी-नीम का थाना ब्लाॅक सीमा तक सड़क, विराटनगर में छः सड़कें 30 करोड़ 9 लाख 87 हजार से राष्ट्रीय राजमार्ग .- 8 (लाड़ा का बास) से आंतेला छीतौली रोड़ वाया जयसिंहपुरा-बहादुरपुरा तक 7.45 किमी., राष्ट्रीय राजमार्ग - 8 से बाड़ीजोड़ी वाया छापड़ा खुर्द 11.7 किमी., मैढ़ से गालावास फाटक छापली ब्लाॅक सीमा तक 6.35 किमी., ठीकरिया से कारोली सड़क वाया टोरड़ा ब्रह्मण, पाछूडाला 12 किमी., एमडीआर 188 (कल्याणपुरा) से ब्लाॅक सीमा वाया बड़ोदिया 7.5 किमी., किशनपुरा से राष्ट्रीय राजमार्ग-8 वाया धूलकोट 5.9 किमी., बानसूर में चार सड़कों 13 करोड़ 91 लाख 35 हजार रूपये से बानसूर-रतनपुरा-बालावास-बहराम का बास रोड़ 7 किमी., गिरूड़ी से लेकड़ी रोड़ 5 किमी., एमडीआर-25 से किमी 37 से रामपुर तक 7 किमी.,अलवर-कुशलगढ़-नारायणपुर-थानागाजी एसएच-13 से नारायणपुर-चांदपुरी गढ़ी कोथिया तक 9.65 किमी. सड़कों का निर्माण करवाया जाऐगा।
क्षेत्रीय भाजपा विधायकों, विधानसभा प्रभारिया, पदाधिकारियों, मण्डल अध्यक्षों, बूथ अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए अपने सांसद का आभार व्यक्त किया।
COMMENTS