उदयपुर। पारस जे.के. हाॅस्पिटल ने वरिष्ठजनों के सम्मान में लाॅच किया सिनियर सिटीजन कार्ड। हाॅस्पिटल के फैसेलिटी डायरेक्टर विश्वजी...
उदयपुर। पारस जे.के. हाॅस्पिटल ने वरिष्ठजनों के सम्मान में लाॅच किया सिनियर सिटीजन कार्ड। हाॅस्पिटल के फैसेलिटी डायरेक्टर विश्वजीत ने बताया की इस कार्ड को अस्पताल में कोई भी 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठजन बनवा सकते है। कार्डधारक को अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं पर विभिन्न प्रकार की छूट प्रदान कि जायेगी। इसका उद्देश्य कम से कम दामों में वरिष्ठजनों को बेहतरीन चिकित्सा उपलब्ध करवाना है।
डाँ. देव कोठारी, वरिष्ठ साहित्यकार व भाषाविद व डाँ. सुजान सिंह छाबडा, समाज सेवी के द्वारा इस कार्ड को लाॅच किया गया। अस्पताल की टीम ने दोनों के आवस पर जाकर इसकी विधिवत शुरुवात करवाई।
विश्वजीत ने बताया की अस्पताल की ओ.पी.डी. पंजीकरण, साल में एक स्वास्थ्य जाॅच, आई.पी.डी. मरीजों को 5 किमी. तक एम्बुलेस व 500 रु. की खरीदी पर दवाओं की होम डिलीवरी निःशुल्क व पूर्ण कालिन चिकित्सकों के परामर्श पर 30 प्रतिशत, लैब व रेडियोलाॅजी जाॅचों पर 20 प्रतिशत, स्वास्थ्य पैकेज व आई.पी.डी पर 10 प्रतिशत की छूट प्रदान की जायेगी। बिमित उपभोक्ताओं को कन्ज्युमेबल पर 1000 रु. की छूट जिससे वरिष्ठजन को अपने उपचार में होने वाले खर्चे में राहत मिलेगी। इसका पंजीकरण अस्पताल में अपनी उम्र से संबधित आई.डी. दिखाकर करवा सकते है।
इस अवसर पर हाॅस्पिटल प्रबंधन की तरफ से दोनों प्रबुद्धजनों का अंगवस्त्र प्रदान करके स्वागत किया गया।
COMMENTS