जयपुर। गौतम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेण्टर एवं इंडियन डायटेटिक्स एसोसिएशन (आई डी ए) के संयुक्त तत्वाधान में "केयरिंग एल्डर्ली...
जयपुर। गौतम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेण्टर एवं इंडियन डायटेटिक्स एसोसिएशन (आई डी ए) के संयुक्त तत्वाधान में "केयरिंग एल्डर्ली" वेबिनार का आयोजन किया गया। डॉक्टर निमाली सिंह (अध्यक्ष आईडीए) ने सबका स्वागत किया। गौतम हॉस्पिटल की सीईओ श्रीमती राज्यश्री गौतम ने स्वरचित कविता "वृद्ध ही वृहद" का पाठ किया। डायरेक्टर, प्रोफेसर डॉ शिव गौतम ने वरिष्ठ नागरिकों के शारीरिक, मानसिक, एवं सामाजिक स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए उनको जीवन के प्रति सकारात्मक सोच एवं रवैया अपनाने की सलाह दी। वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ मनस्वी गौतम ने 60 वर्ष की आयु पार लोगों में डिमेंशिया (स्मृति दोष ), डिप्रेशन (अवसाद) तथा ज्ञानात्मक दोष के रोगों के बारे में जानकारी दी तथा उनसे बचाव के उपाय बताएं एवं जीवन शैली में परिवर्तन करने की आवश्यकता पर जोर दिया ।
डॉ रेशमा बूलचंदानी, सह आचार्य गृह विभाग राजस्थान विश्वविद्यालय ने वृद्धावस्था में आहार संबंधी विशेष व पोषण में कैल्शियम, आयरन युक्त पदार्थों का सेवन करने की सलाह दी। दन्त चिकित्सक, डॉ महिमा शर्मा ने वृद्धावस्था में दन्त रोग तथा दांत व मसूड़ों के लिए लाभकारक पदार्थ सेवन करने पर बल दिया तथा जिन अमलीय पदार्थों से दन्त स्वास्थ्य को नुकसान होता है उनको नहीं लेने की भी सलाह दी। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर मेधावी गौतम (संयुक्त सचिव आई डी ए) ने किया। वेबिनार में 265 विशेषज्ञों एवं अन्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
COMMENTS