1600 करोड़ के रेवेन्यू का नुकसान 247 मंडियों में कारोबार ठप 13 हजार व्यापारी, साढ़े तीन लाख से अधिक मजबूर ठाले हुए जयपुर। कृषि कान...
247 मंडियों में कारोबार ठप
13 हजार व्यापारी,साढ़े तीन लाख से अधिक मजबूर ठाले हुए
जयपुर। कृषि कानून के खिलाफ मंगलवार को प्रदेशव्यापी 247 मंडियों में कारोबार नहीं हुआ।
मंडियों में कांटा नहीं लगा, न माल आया, न माल गया। व्यापारियों ने कृषि कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के चैयरमैन बाबूलाल लाल गुप्ता ने बताया कि व्यापारियों की केंद्र सरकार ने एक नहीं सुनी। संघ शुरुआत से ही इस कानून का विरोध करता आ रहा है। केंद्र सरकार व्यापारियों की बात नहीं सुन रही। राजस्थान के सभी सांसद को पत्र लिखकर कानून खत्म करने की या संशोधन करने की मांग लगातार की जा रही हैं। बुधवार को केंद्र सरकार किसानों से वार्ता करेगी। व्यापारियों का पक्ष भी केंद्र सरकार को सुनना चाहिए। जयपुर की राजधानी कृषि उपज मंडी, कूकरखेड़ा, सूरजपोल मंडी, चांदपोल मंडी में कारोबार नहीं हुआ। जयपुर सहित कोटा, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, मेड़ता, अलवर, बूंदी, रामगंजमंडी में कारोबार नहीं हुआ।
COMMENTS