जोधपुर, 28 जनवरी। राम मंदिर निर्माण से राष्ट्र निर्माण - श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के तहत अयोध्या में भव्य राममंदिर नि...
जोधपुर, 28 जनवरी। राम मंदिर निर्माण से राष्ट्र निर्माण - श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के तहत अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण के लिए श्रद्धालुओं का समर्पण जारी है गुरुवार को पूर्व मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने उम्मेद हेरिटेज स्थित आवास पर राम मंदिर निर्माण के लिए 21 लाख समर्पित की। पूर्व मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, युवा भाजपा नेता धनंजय सिंह ने प्रान्त प्रचारक योगेंद्र को यह समर्पण निधि भेंट की। पूर्व मंत्री खींवसर ने कहा कि महासागर पर सेतुबंध के समय गिलहरी ने भी अपनी भागीदारी निभाई थी ।कण-कण देना, क्षण-क्षण देना...यह जीवन का अर्थ है, जो जसे मन से देता है वो उतना अधिक समर्थ होता है। युवा नेता धनंजय सिंह ने कहा कि यह शौभाग्य का विषय है कि भविष्य का भारत भव्य राममंदिर में रामलला के दर्शन करेगा। ओर इस पुनीत कार्य के लिए समर्पण निधि के इस महाअभियान मेंं 21 लाख की निधि प्रभु श्री राम के सेवार्थ समर्पित की है।
COMMENTS