जयपुर। लंबे समय से अस्पताल में भर्ती वल्लभनगर से कांग्रेसी विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत का निधन हो गया है। वे पिछले 15 दिन से दिल...
जयपुर। लंबे समय से अस्पताल में भर्ती वल्लभनगर से कांग्रेसी विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत का निधन हो गया है। वे पिछले 15 दिन से दिल्ली में भर्ती थे, इससे पहले उदयपुर में ही अपना इलाज ले रहे थे। कोरोना संक्रमण केेेे बाद उनके लीवर में इंफेक्शन हो गया था। शक्तावत के निधन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई नेताओं ने संवेदना सोशल मीडिया पर व्यक्त की है वही बुधवार को प्रस्तावित बैठके भी मुख्यमंत्री ने स्थगित कर दी है।
बताया जा रहा है कि शक्तावत कोरोना से संक्रमित थे राजस्थान मेंं शक्तावत सहित चार विधायकोंं का निधन हो चुका है।
गजेंद्र सिंह उदयपुर की वल्लभनगर सीट से दूसरी बार विधायक चुने गए हैं, शक्तावत पायलट गुट में गिने जाते हैं पिछली साल हुए बड़ा बंदी में वे पायलट खेमे में शामिल हुए थे इनके पिता गुलाब सिंह शक्तावत राजस्थान में गृहमंत्री थे।
COMMENTS