जयपुर, 18 मार्च। प्रेस प्रीमियर लीग-2021 में शुक्रवार को प्रातः8 बजे नेशनल मीडिया बनाम प्रेस क्लब डिजीटल मीडिया और पहला क्वार्टर फाइनल प्...
जयपुर, 18 मार्च। प्रेस प्रीमियर लीग-2021 में शुक्रवार को प्रातः8 बजे नेशनल मीडिया बनाम प्रेस क्लब डिजीटल मीडिया और पहला क्वार्टर फाइनल प्रेस क्लब वॉरियर्स बनाम टाइम्स ऑफ इण्डिया के बीच खेला गया।
प्रेस क्लब डिजीटल मीडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ऑवर में 82/8 रन बनाएं। नेशनल मीडिया की टीम ने 11.5 ऑवर में 86/1 रन बनाकर 9 विकेट से मैच जीता। नेशनल मीडिया के आशुतोष को 4 ऑवर में 12 रन देकर 3 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच दिया गया। नेशनल मीडिया के बल्लेबाज शशि मोहन (29) और मनीष दीक्षित (27) रन की पारी खेली।
पहले क्वार्टर फाइनल मैच में संयुक्त सचिव हॉकी राजस्थान व मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के सहायक निदेशक डॉ. कुलदीप सिंह ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया। प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा एवं लीग संयोजक भारत दीक्षित ने डॉ. कुलदीप सिंह को माला एवं स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत किया।
प्रेस प्रीमियर लीग का पहला क्वार्टर फाइनल में प्रेस क्लब वॉरियर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172/9 रन का स्कोर बनाया। टाइम्स ऑफ इण्डिया ने निर्धारित 20 ओवर में 122/4 रन ही बनाएं। प्रेस क्लब वॉरियर्स ने क्वार्टर फाइनल जीत सेमी फाइनल में जगह बनाई। प्रेस क्लब वॉरियर्स के स्टार बल्लेबाज सलमान ने 41 गेंदों पर 71 रन की नाबाद पारी खेली। सलमान को डॉ. कुलदीप सिंह एवं प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने मैन ऑफ द मैच दिया।
लीग संयोजक भारत दीक्षित ने बताया कि आगामी क्वार्टर फाइनल मैच 21 मार्च से के.एल.सैनी स्टेडियम में खेले जाएंगे। वहीं सेमीफाइनल 24 मार्च को एवं फाइनल मैच 26 मार्च को सवाई मानसिंह स्टेडियम स्थित आरसीए ग्राउण्ड पर खेले जाएंगे।
COMMENTS