जयपुर। बसपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मंत्री और उदयपुरवाटी विधायक राजेंद्र गुढ़ा बुधवार को जयपुर के जल भवन पहुंचे यहां म...
जयपुर। बसपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मंत्री और उदयपुरवाटी विधायक राजेंद्र गुढ़ा बुधवार को जयपुर के जल भवन पहुंचे यहां मौजूद अधिकारी के सामने राजेंद्र गुढ़ा कुर्सी उल्टी कर जमीन पर ही बैठ गए इस पूरी घटना का राजेंद्र गुढ़ा ने अपनी फेसबुक पेज पर भी लाइव किया है।
#Rajendrasinghgudha ने अपने #facebook पर लिखा है कि
आज जयपुर में जलदाय विभाग के मुख्य अभियन्ता कार्यालय ग्रामीण में उदयपुरवाटी विधानसभा के ग्रामीण इलाकों में पेयजल से सम्बंधित मुद्दों हेतु धरना दिया। हमारी सरकार क्षेत्र के हर तबके के लोगों के विकास एवँ विकास के मुद्दों हेतु प्रगतिशील है। जलसंसाधन मंत्री माननीय श्री बीड़ी कल्ला साहब के पेयजल सम्बन्धी दिशा निर्देश देने के बावजूद भी सरकारी महकमे की अनियमितता और लापरवाही के चलते शेखावाटी संभाग के कई इलाके पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं।
COMMENTS