जयपुर। प्रदेश के बहुचर्चित आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी ठगी मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मनी लॉन...
जयपुर। प्रदेश के बहुचर्चित आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी ठगी मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत सोसाइटी के 365 करोड रुपए से अधिक की संपत्ति जप्त की है। आपको बता दें कि सोसाइटी ने देशभर में लाखों लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी की थी। ED ने बताया कि यह संपत्तियां राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली में स्थित कृषि आवासीय व व्यावसायिक भूमि, एफडी और बैंक बैलेंस के रूप में है।
ये संपत्तियां आदर्श ग्रुप ऑफ कंपनीज, रिद्धि सिद्धि ग्रुप ऑफ कंपनी और इससे जुड़े लोगों की है। ईडी ने यह कार्रवाई एसीसीएसएल और उसके निदेशकों मुकेश मोदी, राहुल मोदी और अन्य के खिलाफ राजस्थान पुलिस में दर्ज प्राथमिकी के बाद की है।
ईडी का आरोप है कि मुकेश मोदी ने अपने रिश्तेदार विरेंद्र मोदी, राहुल मोदी, रोहित मोदी और समिति के अधिकारियों सहित अन्य सहयोगियों के साथ सांठगांठ कर ACCSL से जमा कर्ताओं के पैसों का आपस में जुड़े फर्जी लेनदेन के जरिए हेरफेर किया है।
भीलवाड़ा में प्रोडक्शन वारंट पर 11 आरोपियों को किया गिरफ्तार
भीलवाड़ा के सुभाष नगर पुलिस ने लाखों रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें 8 लोगों को जयपुर और 3 को जालौर जिले के भीनमाल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया है। इनके खिलाफ भीलवाड़ा में धोखाधड़ी के 25 मामले दर्ज हैं। थानाधिकारी पुष्पा कासोटिया के अनुसार शुक्रवार को पुलिस मुंबई निवासी प्रियंका मोदी उनके पति वैभव लोढ़ा, सिरोही के समीर मोदी व भरत मोदी, जयपुर के रोहित मोदी, राजेश्वर सिंह जाट, सिरोही के विवेक पुरोहित, सिरोही के भरत दास वैष्णव, राहुल मोदी, मुकेश मोदी व अध्यक्ष ईश्वर सिंह को गिरफ्तार करके भीलवाड़ा लाई।
COMMENTS