जयपुर। जगतपुरा रोड पर जेडीए अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध अतिक्रमण हो रहे हैं, लेकिन उन्हें रोकने के लिए कोई कार्यवाही विभाग नही...
जयपुर। जगतपुरा रोड पर जेडीए अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध अतिक्रमण हो रहे हैं, लेकिन उन्हें रोकने के लिए कोई कार्यवाही विभाग नहीं कर रहा। स्थानीय निवासी और शिवसेना से जुड़ी ममता गुप्ता ने आरोप लगाया कि लंबे समय से जेडीए में शिकायतों के बावजूद अवैध निर्माण और जमीनों के कब्जे क्षेत्र में लगातार जारी है। बार-बार शिकायतों के बाद भी जेडीए अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे। गुप्ता ने आरोप लगाया कि जल्दी ही जेडीए की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई तो जेडीए मुख्यालय के बाहर धरना भी दिया जाएगा।
फाइल भी हो गई थी गायब
आपको बता दें कि कुछ साल पहले इसी जमीन के टुकड़े पर बनी बिल्डिंग को जब जेडीए ने कार्रवाई की तैयारी की थी तब उसकी फाइल भी जेडीए से गायब हो गई थी जगतपुरा रोड स्थित इस जमीन की कीमत करोड़ों रुपए में आती जा रही है।
COMMENTS