जयपुर। राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने एक बार फिर से पुलिस को चकमा देते हुए अपने वादे को अंजाम दिया। किरोड़ी मीणा ने पहाड़ी प...
जयपुर। राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने एक बार फिर से पुलिस को चकमा देते हुए अपने वादे को अंजाम दिया। किरोड़ी मीणा ने पहाड़ी पर बने आमागढ़ किले में मीणा समाज का झंडा आल सुबह लहरा दिया।
पिछले 4 माह में चौथी बार किरोड़ी लाल मीणा ने राजस्थान पुलिस को इस तरीके से चकमा दिया है। इससे पूर्व भी मीणा कभी सिविल लाइन पर पुजारी की लाश लेकर पहुंचते हैं तो कभी बेरोजगार और अनाथ बच्चों के साथ।
दरअसल ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र स्थित आमा गढ़ किले में पिछले कुछ दिनों से पूजा और झंडे को लेकर विवाद जारी है। जिसको लेकर हिंदू संगठनों की ओर से वहां भगवा ध्वज लहराया गया था, लेकिन विधायक रामकेश मीणा ने अपने समर्थकों को साथ ले जाकर भगवा ध्वज हटाकर मीन समाज का झंडा लहरा दिया था। इसके बाद ट्रांसपोर्ट नगर थाने में दोनों पक्षों की ओर से मुकदमे भी दर्ज हुए थे जिसकी जांच पुलिस कर रही है।
वही किरोड़ी लाल मीणा ने 1 अगस्त को वहां झंडा फहराने का दावा किया था और भारी पुलिस जागते को धता बताते हुए 3 किलोमीटर पैदल चलते हुए दीवार की किले की दीवार फांद देते हुए आखिर किरोड़ी मीणा ने झंडा लहरा दिया।
इसके बाद जैसे ही पुलिस को सूचना मिली कि झंडा लहरा दिया गया है मौके पर पहुंची और किरोड़ी मीणा को अपने समर्थकों के साथ हिरासत में ले लिया।
https://twitter.com/PradeepKariri/status/1421661778132434947?s=08
COMMENTS