लोहामण्डी योजना सभी मूलभूत सुविधाओं के लिए किया गया भूमि का प्रावधान जयपुर, 22 सितम्बर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा लोहामण्डी य...
जयपुर, 22 सितम्बर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा लोहामण्डी योजना के सफल क्रियान्विति के लिए योजना में सभी सुविधाओं के लिए भूमि का प्रावधान किया गया है।
जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा पीडब्ल्यूसी की बैठक में ग्राम माचडा तहसील आमेर में 135 हैक्टेयर भूमि पर विकसित लोहामण्डी योजना के सफल क्रियान्विति के लिए पार्क, शौचालय, मोबाईल टॉवर, पेट्रोल पम्प, आमजन हेतु सामुदायिक भवन, टेªड एसोसिएशन हेतु सामुदायिक भवन, बैंक, अस्पताल, स्कूल, फायर स्टेशन, बेवरेजेज इत्यादि सुविधाओं हेतु भूमि का प्रावधान किया गया है।
जेडीसी ने बताया कि योजना क्षेत्र के समीप नींदड़ में संरक्षित वन क्षेत्र की 135 हैक्टेयर भूमि पर वन विभाग द्वारा निर्धारित गाईडलाईन एवं अनुज्ञेय गतिविधियों के अनुसार सघन वृक्षारोपण व ग्रीन डवलपमेंट जोन विकसित किये जाने का निर्णय भी लिया गया है जिससे पर्यावरण संरक्षण, पर्यावरण संवर्द्धन एवं सतत विकास के साथ यह योजना विकसित होगी।
योजना की रि-प्लानिंग में लगभग 10 प्रतिशत पार्क/ ग्रीन क्षेत्रफल शामिल किया गया है एवं समीपस्थ क्षेत्रफल को भी इस योजना में जोड़ा गया है। जिससे ये योजना पहली व्यावसायिक योजना होगी जिसमें 60 प्रतिशत क्षेत्रफल ग्रीन क्षेत्रफल के रूप में विकसित होगा।
जेडीए द्वारा योजना में वृहद् पार्क विकसित किये जाने से जयपुर के उत्तरी भाग के निवासियों को एक वृहद ऑक्सीजोन उपलब्ध होगा।
जेडीए के सहयोग से वन विभाग द्वारा 135 हैक्टेयर भूमि को आमजन के लिए पारिस्थितिकी (इको ट्यूरिजम) की दृष्टि से ग्रीन डवलपमेंट एरिया के रूप में विकसित किया जायेगा। जिससे आमजन को ध्वनि एवं वायु प्रदूषण मुक्त वातावरण मिलेगा।
वन विभाग की सहमति से यहॉ इको ट्रेल बनाई जायेगी। गजीवों (अस्थाई विश्राम स्थल) भी बनाये जायेंगें ताकि आमजन को सुरम्य एवं रमणिक वातावरण उपलब्ध होगा। ग्रीन एरिया विकसित करने के लिए वन विभाग से प्रस्ताव (प्रोजेक्ट रिपोर्ट) प्राप्त किये जायेंगे।
COMMENTS