जयपुर, 16 फरवरी। बिना अनुमति जयपुर शहर में रोड खोदना रिलायंस जिओ कंपनी को महंगा पड़ गया। जब आदर्श नगर क्षेत्र में नगर निगम की ...
जयपुर, 16 फरवरी। बिना अनुमति जयपुर शहर में रोड खोदना रिलायंस जिओ कंपनी को महंगा पड़ गया। जब आदर्श नगर क्षेत्र में नगर निगम की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया।
नगर निगम हैरिटेज के आदर्श नगर जोन क्षेत्राधिकार में पिंक स्क्वायर से सत्यार्थ रोड़ एवं बर्मिज कॉलोनी में रिलायंस जियो द्वारा रोड़ कट किये जाने पर बुधवार को आदर्श नगर उपायुक्त द्वारा रिलायंस जिओ के एरिया मैनेजर के खिलाफ थाना जवाहर नगर में मुकदमा दर्ज कराया है।
आदर्श नगर जोन उपायुक्त राम किशोर मीना ने बताया कि रिलायंस जिओ के एरिया मैनेजर राजेश को दूरभाष पर एवं उक्त रोड़ कट का कार्य बिना अनुमति नहीं करने के बारे में चेताया गया। उसके बाद भी कंपनी प्रतिनिधियों ने काम बंद नहीं किया। ऐसे में जोन के सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता द्वारा सड़क का कार्य बंद करवाया गया इसके बावजूद भी रात्रि में अवकाश के दिन ऐजेन्सी ठेकेदार द्वारा सड़क पर खड्डे किये जा रहे थे, जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। उन्होंने बताया कि बिना अनुमति कोई भी एजेंसी रोड़ कट नही करेगी। कंपनी के अधिकारियों की लापरवाही के खिलाफ नगर निगम ने सख्ती करते हुए जवाहर नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
COMMENTS