रामेश्वरम जाने वाली ट्रेन में जयपुर से सवार हुए 680 यात्री राज्य सरकार 20 हजार वरिष्ठजनों को निशुल्क करवा रही है 14 प्रमुख तीर्थ...
राज्य सरकार 20 हजार वरिष्ठजनों को निशुल्क करवा रही है 14 प्रमुख तीर्थ स्थलों का भ्रमण
जयपुर, 30 सितंबर। देवस्थान मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत ने शुक्रवार को जयपुर के दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन से वरिष्ठ तीर्थजन यात्रा योजना के यात्रियों की ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने तीर्थयात्रियों के पैर छूकर और आशीर्वाद लेकर सुखद यात्रा की मनोकामना की।
रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणाओं में से एक वरिष्ठ तीर्थजन यात्रा योजना-2022 के तहत प्रदेश के 20 हजार वरिष्ठ नागरिकों को देवस्थलों का भ्रमण करवाया जा रहा है, इनमें से 18 हजार यात्रियों को ट्रेन से और 2000 यात्रियों को हवाईजहाज से यात्रा करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि पहली ट्रेन से तीन जिलों (जयपुर, सवाईमाधोपुर और बारां) से 900 से ज्यादा यात्री रामेश्वरम की यात्रा कर रहे हैं। पहली ट्रेन से जयपुर जिले के 680 यात्री रामेश्वरम की यात्रा के लिए ट्रेन में सवार हुए।
देवस्थान मंत्री ने कहा कि पिछले 9 वर्षों से संचालित वरिष्ठ तीर्थजन यात्रा योजना में अब तक 92 हजार लोगों को राज्य सरकार निशुल्क यात्रा करवा चुकी है। उन्होंने कहा कि समाज के ऐसे लोग जो ट्रेन या हवाईजहाज से तीर्थस्थलों की यात्रा करने में सक्षम नहीं हैं, उनके लिए राज्य सरकार यह अनूठी योजना लाई है। उन्होंने कहा कि देवस्थान विभाग द्वारा सुगम और आरामदायक यात्रा के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने यात्रा के दौरान साथ रहने वाले कर्मचारियों को बुजुर्गों की भरपूर सेवा करने के निर्देश दिए।
देवस्थान मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट घोषणा में इस योजना के लिए 13 करोड़ से बजट बढ़ाकर 30 करोड़ और यात्रियों की संख्या को भी 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार किया गया है। उन्होंने बताया कि तीर्थयात्रा में रामेश्वरम-मदुरई, जगन्नाथपुरी, तिरूपति, द्वारकापुरी-सोमनाथ, वैष्णोदेवी-अमृतसर, प्रयागराज-वाराणसी, मथुरा-वृंदावन, सम्मेदशिखर-पावापुरी, उज्जैन-ओंकारेश्वर, गंगासागर कोलकाता, कामाख्या गुवाहाटी, हरिद्वार-ऋषिकेश, बिहार शरीफ एवं वेलनकानी चर्च तमिलनाडु आदि स्थानों की यात्रा करवाई जाएगी।
देवस्थान विभाग संयुक्त सचिव अजय सिह राठौड़ ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए प्रत्येक कोच दो अनुदेशक लगाए गए हैं। साथ ही सभी कोचेज का एक प्रभारी नियुक्त किया गया है। सभी यात्रियों के पास अनुदेशकों और प्रभारी के नंबर हैं, जो किसी भी तरह की परेशानी में मदद कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि विभाग की कोशिश सभी यात्रियों को सुगम और सुखद यात्रा की व्यवस्था की है।
इस दौरान तीर्थयात्रा सलाहकार समिति के सदस्य वीरेन्द्र पूनिया, रणधीर सिंह, अतिरिक्त आयुक्त ओपी जैन, उप आयुक्त सुनील मत्तड, सहायक आयुक्त प्रथम रतनलाल योगी और सहायक आयुक्त द्वितीय महेन्द्र देवतवाल सहित भारी संख्या में वरिष्ठजनों के परिचित और रिश्तेदार उपस्थित रहे।
वरिष्ठ तीर्थजनों ने जताया सरकार का आभार
जयपुर के खातीपुरा निवासी हनुमान सिंह और श्रीमती लाडकंवर ने राज्य सरकार की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा चलाई जा रही वरिष्ठ तीर्थजन यात्रा योजना बुजुर्गों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। सरकार हमारी संतानों की तरह सेवा कर रही है। हमने कभी सोचा नहीं था कि राज्य सरकार के खर्चे पर रामेश्वर के दर्शन हो सकेंगे।
झोटवाड़ा के उम्मेद सिंह राठौड़ और श्रीमती दाखा कंवर ने कहा कि रामेश्वरम में महादेव के दर्शन का सपना आज राज्य सरकार की योजना से पूरा हो रहा है। हमें बहुत खुशी है कि जोडे़ के साथ महादेव के दर्शन होंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और देवस्थान मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत के आभारी हैं, जो हर तबके लिए इतना सोचते हैं।
COMMENTS